Recruitment for the post of Librarian in MPPSC; Notification released for 400 posts in Bank of India, 10th board re-exam date released in Jharkhand | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: एमपी में लाइब्रेरियन की 80 वैकेंसी, BOI में 400 भर्तियां; झारखंड बोर्ड 10वीं री-एग्जाम डेट जारी


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For The Post Of Librarian In MPPSC; Notification Released For 400 Posts In Bank Of India, 10th Board Re exam Date Released In Jharkhand

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी की और MPPSC में लाइब्रेरियन के पदों पर निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में बात पीएम मोदी के गुजरात दौरे की। साथ ही टॉप स्टोरीज में बात झारखंड 10वीं बोर्ड री-एग्जाम की और ओडिशा में 12वीं बोर्ड की स्टूडेंट के सुसाइड की।

करेंट अफेयर्स

1.पीएम मोदी 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के मौके पर सोमवार सुबह वे गिर नेशनल पार्क में एशियाटिक शेरों को देखने पहुंचे। उन्होंने वहां फोटोग्राफी भी की।

गिर के सिंह सदन से लौटने के बाद मोदी नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ (NBWL) बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद वे राजकोट में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

इससे पहले पीएम मोदी वनतारा गए थे।

इससे पहले पीएम मोदी वनतारा गए थे।

2. 97वें ऑस्कर अवॉर्ड घोषित, अनोरा मूवी को पांच अवॉर्ड

97वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में 23 कैटेगरी में ऑस्कर विजेताओं का अनाउंसमेंट हो चुका है। अमेरिका के लॉस एंजिलस में ये अवॉर्ड समारोह पूरा हुआ। फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए एड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर और फिल्म अनोरा के लिए मिकी मेडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता।

इस साल सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड फिल्म अनोरा ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में जीते। वहीं दूसरे नंबर पर फिल्म द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड मिले हैं।

फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए एड्रिअन ब्रॉडी (सबसे बाएं) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए एड्रिअन ब्रॉडी (सबसे बाएं) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

टॉप जॉब्स

1. बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती

बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह अप्रेंटिसशिप 1 साल के लिए की जाएगी।

कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नामपदों की संख्या
SC (अनुसूचित जाति)52
ST (अनुसूचित जनजाति)40
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग)81
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)32
GEN (सामान्य वर्ग)195
PwBD (विकलांगता कोटा)16

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 20 वर्ष
  • अधिकतम : 28 वर्ष
  • उम्मीदवार का जन्म 02.01.1997 से पहले और 01.01.2005 के बाद न हुआ हो।
  • आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।

स्टाइपेंड :

12,000 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • लोकल लैंग्वेज टेस्ट

एग्जाम पैटर्न :

सीरियल नंबरविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
1.जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस2525
2.इंग्लिश लैंग्वेज2525
3.क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग एप्टीट्यूड2525
4.कंप्यूटर नॉलेज2525

2. MPPSC ने लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकाली

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए करेक्शन विंडो 4 मार्च से 28 मार्च 2025 तक खुली रहेगी। एडमिट कार्ड 23 मई 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 1 जून 2025 को होगी।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नामपदों की संख्या
अनारक्षित (UR)21
अनुसूचित जाति (SC)13
अनुसूचित जनजाति (ST)16
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)22
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)08

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री (आर्ट्स, कॉमर्स, सोशल साइंस, साइंस, लैंग्वेज, लॉ) आदि में होनी चाहिए।
  • UGC NET / CSIR NET / MP SET / SLET परीक्षा में पास होना चाहिए।
  • Ph.D. होल्डर्स के लिए NET/SET/SLET जरूरी नहीं है।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अधिकतम : 40 वर्ष
  • आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी

सैलरी :

  • 57,700 रुपए प्रतिमाह
  • अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू

फीस :

  • सामान्य / अन्य राज्य के उम्मीदवार : 500 रुपए
  • SC / ST / OBC / EWS / दिव्यांग : 250 रुपए

टॉप स्टोरी

1. JAC ने 10वीं बोर्ड हिंदी, साइंस री-एग्जाम डेट जारी की

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं की हिंदी और साइंस का पेपर लीक होने के बाद पेपर कैंसिल किया था। JAC ने अब एक बार फिर से परीक्षाओं की डेट जारी की है अब ये परीक्षा 7-8 मार्च को होगी।

20 फरवरी को 10वीं हिंदी और साइंस का पेपर JAC ने कैंसिल किया था। झारखंड बोर्ड ने नई परीक्षा तारीखों के लिए एक नोटिस जारी किया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर इसे चेक कर सकते हैं।

झारखंड पुलिस ने पेपर लीक के चलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। झारखंड में क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी को शुरू हुईं हैं।

ये परीक्षा राज्य भर के 2,086 केंद्रों पर होगी।

ये परीक्षा राज्य भर के 2,086 केंद्रों पर होगी।

2. स्कूल में स्मार्टफोन पर बैन से दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक केस को खारिज करते हुए कहा कि स्कूलों में स्टूडेंट्स के स्मार्टफोन ले जाने बैन नहीं लगा सकते हैं। दरअसल, केंद्रीय विद्यालय के एक स्टूडेंट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें स्कूल में स्मार्टफोन बैन लगाने की मांग की गई थी।

कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। इसके साथ ही कहा कि स्कूल स्मार्टफोन को लेकर पॉलिसी बनाए और उसकी निगरानी करे।

जज अनूप जयराम भंभानी ने कहा- वर्तमान में एजुकेशन के लिए टेक्नोलॉजी जरूरी हिस्सा है। स्मार्टफोन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाना सही नहीं है।

कोर्ट ने कहा- स्मार्टफोन से बच्चे अपने पेरेंट्स से जुड़े रहते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा भी बनी रहती है।

कोर्ट ने कहा- स्मार्टफोन से बच्चे अपने पेरेंट्स से जुड़े रहते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा भी बनी रहती है।

3. ओडिशा में 12वीं बोर्ड की छात्रा ने सुसाइड किया

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) पट्टामुंडई कॉलेज में चल रही परीक्षा में शामिल 12वीं बोर्ड में शामिल 18 वर्षीय छात्रा ने 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया। छात्रा की मां के मुताबिक स्कूल में एग्जाम एंट्री के समय मेल टीचर ने गलत तरह से चेकिंग की जिससे परेशान होकर बेटी ने सुसाइड कर लिया।

प्रभारी धीरज लेंका के मुताबिक, छात्रा की मां ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें कहा गया है कि कि 19 फरवरी को जब वह ओडिशा के उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) पट्टामुंडई कॉलेज में चल रही परीक्षा में शामिल हुई, तब बेटी की एक मेल टीचर ने गलत तरीके से तलाशी ली।

पट्टामुंडई ग्रामीण पुलिस स्टेशन के प्रभारी धीरज लेंका ने FIR का हवाला देते हुए कहा कि फीमेल टीचर्स की बजाय छात्राओं की तलाशी कथित तौर पर मेल टीचर्स द्वारा ली गई, जो गाइडलाइन के खिलाफ है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top