Reem Sheikh was asked to go to Pakistan | ‘मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया’: रीम शेख ने अहमदाबाद हादसे के बाद ट्रोलिंग और हिंदू लड़के से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

[ad_1]

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख हाल ही में विवादों में घिर गईं। जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर वो पैपराजी के सवाल का जवाब देती दिखीं। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। अब रीम ने इस विवाद पर बात की है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उन्हें बहुत गंदी गालियां दी गईं।

हिंदी रश से बात करते हुए रीम ने बताया, “जब मैं सेट पर गई, तब तक मुझे कुछ नहीं पता था। फोन शाम को मिला। तब मैंने देखा कि सोशल मीडिया पर बातें चल रही हैं। मुझे लगा कि अब सफाई देना जरूरी होगा कि क्या हुआ और क्या नहीं हुआ।”

12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे पर सवाल पूछने पर रीम शेख ने उल्टा सवाल किया था, पैपराजी ने बताया था, लेकिन उन्होंने अनसुना कर पोज दिए और वहां से चली गईं थीं।

12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे पर सवाल पूछने पर रीम शेख ने उल्टा सवाल किया था, पैपराजी ने बताया था, लेकिन उन्होंने अनसुना कर पोज दिए और वहां से चली गईं थीं।

रीम ने कहा कि वह आमतौर पर ऐसे मामलों पर बयान नहीं देतीं। उन्होंने कहा, “मैं उनमें से नहीं हूं जो विक्टिम कार्ड खेलें। न मीडिया के सामने, न दोस्तों के सामने। अगर मैं दुखी हूं, तो बस हूं। मैं उस वक्त सेट पर आई, सुबह 7:30 बजे उठकर आई थी। एक घंटे में तैयार होकर 4-5 लोग मेरे आसपास थे।”

रीम ने आगे कहा, “किसी ने मुझसे कहा- ‘कल के बारे में बताइए।’ मैं सोचने लगी- कल क्या हुआ था। फिर किसी ने बताया गया कि एयर इंडिया का हादसा हुआ है। उससे पहले मैं हंस रही थी, पोज कर रही थी, लेकिन जब यह सवाल पूछा गया तो मुझे लगा अगर मैं अचानक चेहरा दुखी बना लूं, तो वह बनावटी लगेगा। मैं यह नहीं कर सकती थी।”

रीम ने छह साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की।

रीम ने छह साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की।

रीम ने कहा, “अगर आपको मुझे गालियां देनी हैं, इनसेंसिटिव कहना है, देशद्रोही बोलना है तो कहिए, लेकिन सिर्फ इसलिए कि मैंने मीडिया के सामने दुखी चेहरा नहीं बनाया, इसका मतलब यह नहीं कि मुझे हादसे को लेकर फर्क नहीं पड़ा।”

रीम की बहन एयर इंडिया में काम करती हैं

रीम ने ये भी कहा, “मुझे और बुरा इस वजह से लगा क्योंकि मेरी अपनी बहन एयर इंडिया में काम करती है। जब यह खबर आई, तो मेरे पास 10-12 कॉल आ गए थे। सब पूछ रहे थे- तुम्हारी बहन कहां है। हमारे घर पर उस वक्त क्या माहौल था, यह कोई नहीं समझ सकता।”

रीम ने ट्रोलिंग का जिक्र करते हुए कहा, “लोगों ने बहुत गंदी-गंदी गालियां लिखीं। मुझे देशद्रोही कहा। किसी ने कहा- ‘इसे पाकिस्तान भेजो।’ कमेंट्स में ही नहीं, डीएम में भी लोग बुरी बातें लिखते रहे। मैं हैरान थी। मैंने तब असली ट्रोलिंग देखी कि लोग किसी को इस हद तक परेशान कर सकते हैं।”

रीम ने कहा, “उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि किसी से लिंकअप या अफवाह होना बहुत छोटी बात है। असली ट्रोलिंग यह होती है जब लोग कहें- ‘तुम इस देश में रहने के लायक नहीं हो।’ यही असली ट्रोलिंग है।”

रीम की शादी की झूठी खबर से दादी भी परेशान हुईं

वहीं, रीम ने अपनी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर भी बात करते हुए कहा, “एक बार किसी ने मेरी शादी की झूठी खबर पोस्ट कर दी थी। मेरी दादी ने वो खबर सच मान ली। मैं खुद उनके सामने हंस रही थी।”

रीम ने 'तुझसे है राब्ता', 'अशोक सम्राट' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी शो में काम किया है।

रीम ने ‘तुझसे है राब्ता’, ‘अशोक सम्राट’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे टीवी शो में काम किया है।

हाल ही में एक बार फिर चर्चा शुरू हुई कि रीम ने किसी कृष गुप्ता नामक लड़के से गुपचुप शादी कर ली है। जिस पर रीम ने कहा, “मुझे उस नाम का कोई लड़का दूर-दूर तक नहीं पता। शायद किसी का दोस्त होगा।” उन्होंने कहा कि उनके पास पीआर टीम भी नहीं है जो ऐसी झूठी खबरों को संभाले। ऐसी खबरें देखकर मैं खुद चौंक गई थी, और हंस भी रही थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top