Roadways bus and dumper collide in Sangaria Hanumangarh Rajasthan | हनुमानगढ़ में रोडवेज बस-डंपर की टक्कर में 4 की मौत: सीटों पर फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से बाहर खींचा, 17 घायल – Hanumangarh News


हनुमानगढ़ में रोडवेज बस और बजरी से भरे डंपर की टक्कर में 4 लोग की मौत हो गई। हादसा सुबह 8 बजे संगरिया के नगराना गांव में हुआ। एक्सीडेंट में बस में बैठे 17 यात्री घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई पैसेंजर्स बुरी तरह फंस गए। इन्हें बस की बॉडी क

.

टककर के साथ हुआ जोरदार धमाका

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका भी हुआ। ये काफी दूर तक सुना गया। ​​​​उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। बस में फंसे पैसेंजर्स को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई।

घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया गया। एक्सीडेंट के कारण काफी देर तक जाम भी रहा।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा काफी अंदर तक डंपर में घुस गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा काफी अंदर तक डंपर में घुस गया।

मृतकों में राजस्थान के 3 लोग, एमपी का एक

एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें पृथ्वीराज (52) पुत्र राजकुमार, निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, रविंद्र (50) पुत्र प्यारा सिंह निवासी, श्रीगंगानगर (बस कंडक्टर), विनोद तंवर पुत्र हरि सिंह, निवासी, छोटी मिर्जेवाला फाटक के पास श्रीगंगानगर की मौत हुई है। हादसे में मध्य प्रदेश के एलुरी के भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसकी पहचान राजवीर सिंह (52) के रुप में हुई है।

अब देखिए- बस एक्सीडेंट से जुड़े PHOTOS…

स्थानीय लोगों ने बताया कि पैसेंजर्स को बाहर निकालने में काफी वक्त लग गया। कई यात्री गंभीर घायल हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पैसेंजर्स को बाहर निकालने में काफी वक्त लग गया। कई यात्री गंभीर घायल हैं।

हादसे में घायल ज्यादातर लोग हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं।

हादसे में घायल ज्यादातर लोग हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार 4 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 4 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

….

राजस्थान में एक्सीडेंट की ये खबर भी पढ़िए…

स्कूल बस की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत:महिला घायल, बच्चों को सड़क पर छोड़कर भागा ड्राइवर; धरने पर बैठे परिजन



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top