Rohtak Agamjot Kaur Gracie Puppet awareness Municipal council Corporation Commissioner Anand Kumar Sharma Haryana | रोहतक में कॉमेडियन अगमजोत और ग्रेसी करेंगी जागरूक: स्वच्छता का संदेश देते हुए बनाया VIDEO, कचरा फैलाने वालों पर लगेगा जुर्माना – Rohtak News

[ad_1]

रोहतक में स्वच्छता का संदेश देते हुए कॉमेडियन अगमजोत कौर और ग्रेसी कठपुतली।

रोहतक नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में कॉमेडियन अगमजोत कौर और ग्रेसी कठपुतली लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। वहीं शहर में इधर उधर गंदगी फैलाने वालों पर निगम प्रशासन जुर्मा

.

निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि सफाई कार्य आमजन के सहयोग के बिना संभव नहीं है। आमजन का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना भी अतिआवश्यक है। कुछ लोग कूड़े को इधर-उधर फेंकते है, जिससे गंदगी फैलती है। रोहतक शहर के लोग जागरूक बने तथा उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता संदेश देने के लिए अगमजोत कौर और ग्रेसी कठपुतली कामेडियन अब सहयोग करेंगे।

कॉमेडियन अगमजोत कौर और ग्रेसी कठपुतली।

कॉमेडियन अगमजोत कौर और ग्रेसी कठपुतली।

वीडियो बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि अगमजोत कौर ने एक वीडियो बनाया, जिसमें संदेश दिया कि गंदगी न फैलाए, क्योंकि सफाई कार्य की जितनी जिम्मेदारी निगम की है, उतनी नागरिकों की भी है अन्यथा गंदगी फैलाने वालो के चालान किए जाएंगे। इस वीडियो से आमजन को काफी अच्छा संदेश मिलेगा। अगमजोत कौर ने आमजन से अपील की कि स्वच्छता कार्य में नगर निगम का सहयोग करें।

गंदगी फैलाने वालों के निगम काटेगा चालान

निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि नागरिक अपने घरों, दुकानों, संस्थानों और नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालय, होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, पैट्रोल पम्प, शॉपिंग काम्प्लैक्स आदि कूड़ा एकत्रित करने हेतु डस्टबीन रखे। कूड़े को इधर-उधर न फेंके और कूड़े को नगर निगम के कूड़ा उठान वाले वाहन को ही दें। गंदगी फैलाने वालों के निगम की टीम द्वारा चालान किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top