RPSC RO EO Exam Centers Schedule 2025 Update | Ajmer News | नकल के कारण रद्द RO-EO परीक्षा कल होगी वापस: 26 जिलों में 1318 सेंटर पर होगा एग्जाम, करीब 4 लाख से ज्यादा कैंडिडेट रजिस्टर्ड – Ajmer News


RPSC की ओर से (राजस्थान लोक सेवा आयोग) ने राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 वापस कल (23 मार्च) को होगी। परीक्षा के लिए करीब 4 लाख 37 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है। परीक्षा एक पारी में होगी, जिसके लिए अजमेर

.

बता दें कि आयोग ने 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए RO और EO भर्ती परीक्षा करवाई थी। इसमें 1 लाख 96 हजार 483 कैंडिडेट शामिल हुए थे। पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी लिस्ट में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 4 मई 2023 को ही नया शहर पुलिस थाना, बीकानेर में मामला दर्ज होने के बाद 6 अगस्त 2023 को चालान पेश हुआ था। चालान में बताया गया कि परीक्षा सेंटर्स पर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से नकल हुई थी।

ब्लूटूथ से करवाई गई थी नकल

आयोग ने प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए 12 जून 2024 को एटीएस और एसओजी को पत्र लिखा था। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल अभ्यर्थियों के संदिग्ध होने पर आयोग ने 2 से 8 अगस्त 2024 तक कई कैंडिडेट्स के दस्तावेज की फिर से जांच कर पूछताछ नोट तैयार किया।

14 अगस्त 2024 को अतिरिक्त महानिदेशक, एटीएस और एसओजी को इस मामले में जांच के लिए लिखा गया था। अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस और एसओजी ने 28 अगस्त 2024 को आयोग को कई गोपनीय जानकारी दी थी। इसके बाद एसओजी जयपुर ने 19 अक्टूबर को दर्ज मुकदमे में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट और फैक्ट में सामने आया कि पेपर लीक हुआ है। कई अभ्यर्थियों ने ब्लूटूथ से नकल की थी। इस मामले में तीन रिपोर्ट दर्ज हुई थीं। ऐसे में आयोग ने परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया है।

अब वापस परीक्षा, 2 घंटे का होगा एग्जाम

आयोग की ओर से अब वापस परीक्षा करवाई जा रही है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक कर आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्म की तारीख लिखकर डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस बारे में पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर है।

एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री

एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एंट्री दी जाएगी। अभ्यर्थी की जांच और पहचान के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। समय सीमा से देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी।

फोटो युक्त पहचान जरूरी

  • अभ्यर्थियों को पहचान के लिए अपना मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर आना जरूरी है।
  • मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जिसमें रंगीन व स्पष्ट फोटो हो, उसे लेकर आना जरूरी है।
  • अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही लगाए।
  • फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें ये खबर….



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top