Rumored girlfriend wrote an emotional note praising Ahaan | अहान की तारीफ में रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने लिखा इमोशनल नोट: सैयारा देख बोलीं- मैं तुमसे प्यार करती हूं, ये स्टेज तुम्हारा है अहान पांडे

[ad_1]

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दोनों डेब्यूटेंट की एक्टिंग की हर ओर तारीफ हो रही है। ऐसे में अहान पांडे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान ने फिल्म देखने के बाद एक्टर के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया। नोट में वो अहान की तारीफ करते हुए, इसे उनके जीवन भर का सपना सच होने जैसा बताया।

श्रुति अहान को इंस्टाग्राम स्टोरी में टैग करके लिखती हैं- ‘उस लड़के के लिए जिसने जीवन भर इसका सपना देखा, उस लड़के के लिए जिसने इसमें तब विश्वास किया जब किसी और ने नहीं किया, उस लड़के के लिए जिसने इस पल के लिए अपना सब कुछ दे दिया। जो इससे भी अधिक इसका हकदार है। ये स्टेज तुम्हारा है अहान पांडे। मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे तुम पर गर्व है। मैं रो रही हूं, मैं चीख रही हूं और बस यही कामना और प्रार्थना कर रही हूं कि तुम्हें और भी बहुत कुछ मिले। आखिरकार दुनिया तुम्हें और तुम क्या कर सकते हैं, यह जान जाएगी।’

श्रुति स्टोरी में डायरेक्टर मोहित सूरी, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा और फिल्म की हीरोइन अनीत के लिए लिखती हैं- ‘सिनेमा में मोहित सूरी का जादू फिर से देखने को मिल रहा है और इससे बढ़कर और कुछ नहीं। अनीत,आप वाकई अद्भुत और शानदार हैं। शानू शर्मा, आपकी कड़ी मेहनत और विश्वास के लिए धन्यवाद। पूरी टीम को बधाई।’

श्रुति पेशे से मॉडल और एक्टर हैं।

श्रुति पेशे से मॉडल और एक्टर हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले ही श्रुति और अहान की डेटिंग की खबरें आई थीं। लेकिन दोनों की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया था। श्रुति का नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ भी जुड़ चुका है। श्रुति की वर्कफ्रंट करें तो वो पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वो जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में श्रुति जुबिन नौटियाल की म्यूजिक वीडियो ‘हद से’ में दिखी थीं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top