कूड़े की गाड़ी में मिले गुटका साहिब के अंग।
अमृतसर शहर के रणजीत एवेन्यू इलाके में एक कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से श्री गुटका साहिब और अन्य पवित्र पोथियों के अंग मिलने की घटना सामने आई। इस घटना ने सिख संगठनों और संगत में गहरा रोष पैदा कर दिया है।
.
गाड़ी के ड्राइवर ने जानकारी दी कि कूड़ा उठाते समय उसे पवित्र ग्रंथों के पन्ने दिखाई दिए, जिसके बाद उसने उन्हें रंजीत एवेन्यू के डी-ब्लॉक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक प्रकाश साहिब में सौंपने की कोशिश की। हालांकि गुरुद्वारा प्रबंधकों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके पास ऐसा कुछ नहीं पहुंचा और मौके पर सीसीटीवी कैमरे भी खराब होने की बात कही।
घटना की सूचना मिलते ही ऑल इंडिया सिख सत्कार कमेटी और अन्य सिख संगठनों ने थाना रंजीत एवेन्यू के बाहर विरोध दर्ज कराया और इसे गुरु मर्यादा की सीधी बेअदबी करार दिया। संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सिख निहंग थाना रणजीत एवेन्यू में पहुंचे।
कार्रवाई की रखी मांग
सिख नेता निहंग सिंह, बाबा पारस सिंह और मनदीप सिंह ने मीडिया के माध्यम से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला सिर्फ सिखों की आस्था का नहीं बल्कि पूरे समाज की मर्यादा से जुड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुटका साहिब और पोथियों के अंग किसी ने जानबूझ कर घरेलू कूड़े में फेंके हैं, जो पूरी तरह से धार्मिक भावनाओं का अपमान है।
मामले की जांच जारी है
इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए थाना रंजीत एवेन्यू के प्रभारी एसएचओ रोबिन हंस ने कहा कि उन्हें गुटका साहिब के अंग मिलने की सूचना मिली है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।