Saif Ali attack case, accused filed bail plea | सैफ अली हमला केस, आरोपी ने दायर की जमानत याचिका: कहा, झूठा मामला दर्ज किया गया; देर रात एक्टर पर चाकू से हमला करने का आरोप


42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सैफ अली खान पर हमले के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। आरोपी ने दावा किया है कि उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है और उसे फंसाने के लिए साजिश की जा रही है।

आरोपी के वकील ने कहा- सभी आरोप झूठे हैं

आरोपी शरीफुल इस्लाम के वकील ने याचिका में कहा है कि उनके क्लाइंट पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वह किसी भी अपराध में शामिल नहीं है। वकील ने कहा, FIR गलत तरीके से बनाई गई है। शरीफुल इस्लाम ने जांच में पूरा सहयोग किया है। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड से लेकर सारे सबूत पहले से मौजूद हैं। जिसके चलते आरोपी के सबूतों से छेड़छाड़ करने का सवाल भी नहीं बनता है।

बांद्रा पुलिस ने अभी तक इस केस में चार्जशीट फाइल नहीं की है। जल्द ही कोर्ट शरीफुल की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है।

सैफ पर हमला करने का आरोप

बता दें, शरीफुल इस्लाम पर आरोप है कि वह 15 जनवरी की रात 2 बजे चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। सैफ पर चाकू से हमला किया। हमले के दौरान उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। इस हमले के बाद सैफ अली खान को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था। एक्टर का 5 दिन तक इलाज चला था।

बांग्लादेशी नागरिक है शरीफुल इस्लाम

शरीफुल इस्लाम के पास से पुलिस को बांग्लादेशी आईकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। वह अपना नाम विजय दास रखकर अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था। आरोपी पांच महीने से मुंबई में रह रहा था और हाउसकीपिंग का काम करता था।

6 ग्राफिक्स से समझिए हमले की पूरी कहानी

हमले के वक्त सैफ के घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर मौजूद थे

रात में हमले के वक्त सैफ अली खान के घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे। इब्राहिम और सारा अली खान भी इसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर रहते हैं। हमले के बाद वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था, इसलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top