28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर में हमला हुआ था।
एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस की चार्जशीट में नया खुलासा हुआ है। इसमें उन्होंने बताया कि आरोपी 30 हजार रुपए चुराना चाहता था, ताकि वह फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा सके। इस कारण उसने सैफ के घर पर चोरी की योजना बनाई थी।
मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 12 अप्रैल को 1613 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में कई खुलासे किए गए हैं। चार्जशीट के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह केवल भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के उद्देश्य से भारत आया था।
उसने कहा कि भारतीय नागरिक के लिए विदेशी देशों में काम करने के लिए वीजा प्राप्त करना बांग्लादेशी नागरिक की तुलना में बहुत आसान होता है। ऐसे में उसने पहले फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाने की योजना बनाई थी, ताकि बाद में वह पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सके।

हमलावर का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। वह फिलहाल गिरफ्त में है।
शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश के झलोकाठी जिले का रहने वाला है और डकैती की कोशिश से आठ महीने पहले ही वह अवैध तरीके से भारत आया था। मुंबई आने से पहले वो लगभग 15 दिन कोलकाता में था।
आरोपी ने आगे कहा कि वह मुंबई के एक होटल में काम करता था और 15 जनवरी को उसने एक दिन की छुट्टी ली थी। उसे फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवाना था। इसके लिए उसने एक व्यक्ति से बात भी की थी, जिसने फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए 30 हजार रुपए मांगे थे। उसका इरादा बस चोरी करने का ही था, ताकि अपने डॉक्यूमेंट्स बनवा सके।
आरोपी ने सैफ के घर पर घुसने का तरीका बताया
शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह उस इमारत की छत पर गया जो सैफ अली खान के घर के पास थी। वहां से उसने कूदकर उसने सैफ के घर में एंट्री ली। इसके बाद वह इमारत के पिछले हिस्से की सीढ़ियों से ऊपर गया, जहां उसे एक सुरक्षा जाल मिला। फिर उसने कटर की मदद से उस जाल को काटा और एयर कंडीशनिंग डक्ट के जरिए अंदर पहुंचा।
इसके बाद वह सैफ के घर के बाथरूम के रास्ते अंदर चला गया। उसने पुलिस को बताया उसने वहां दो केयरटेकर को देखा। एक मोबाइल चला रही थी तो दूसरी सो रही थी। एक बच्चा (जेह) बिस्तर पर सो रहा था।
जब वह घर में दाखिल हुआ, तो नैनी ने पूछा कि उसे क्या चाहिए। शहजाद ने 1 करोड़ रुपए मांगे। इसी दौरान एक्टर वहां आ गए और उसे पकड़ लिया। चार्जशीट के अनुसार, आरोपी ने भागने की कोशिश की और फिर सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।
आरोपी ने कहा-

मैंने उनकी पीठ और बांहों पर चाकू मारा। इस कारण उनकी पकड़ कमजोर हो गई। उन्होंने मुझे कमरे में धकेल दिया और दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन मैं खिड़की से भाग गया और नीचे उतरने के लिए एक पाइप का इस्तेमाल किया। मैंने नीचे अपने कपड़े बदले और बस स्टॉप पर भाग गया और वहीं सो गया। बाद में मैं बांद्रा स्टेशन गया।
15 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला
सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला हुआ था। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। पुलिस ने 2 दिन बाद बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था।
चार्जशीट में सैफ की वाइफ करीना कपूर का भी बयान है। एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट में कहा कि घटना वाले दिन मैं अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलकर रात 1 बजे घर लौटी। करीब 2 बजे जहांगीर की नैनी उनके कमरे से चिल्लाते हुए बाहर आई।
नैनी ने बताया था कि जेह बाबा (जहांगीर) के कमरे में एक आदमी है और उसके हाथ में चाकू है। वह पैसे मांग रहा है। इसके बाद करीना और सैफ जहांगीर के कमरे में पहुंचे और हमलावर को देखा। तभी हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार किया। इस चार्जशीट में 35 गवाहों के स्टेटमेंट के साथ-साथ 25 सीसीटीवी फुटेज भी शामिल हैं।

सैफ के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबे चाकू के एक हिस्से को निकाला गया था।
सैफ अली केस में पुलिस को मिले अहम सबूत
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने चार्जशीट में कई सीसीटीवी फुटेज का जिक्र किया है, इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शरीफुल इस्लाम पूरे रास्ते से लेकर सैफ के अपार्टमेंट तक जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच में करीब 300 सीसीटीवी फुटेज फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजे थे, जिनमें से 25 फुटेज में शरीफुल दिखाई दे रहा है।
- पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के मोबाइल फोन की लोकेशन को भी सबूत के तौर पर चार्जशीट में दर्ज किया है। फोन की लोकेशन के साथ इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल्स रिपोर्ट को भी पुलिस ने चार्जशीट में शामिल किया। इसके अलावा पुलिस ने ये दावा किया है कि हमले के बाद आरोपी ने डेटा कॉल का इस्तेमाल कर बांग्लादेश में अपने घरवालों से बातचीत की थी।
- पुलिस ने बताया कि आरोपी से बरामद टुकड़ा, वारदात की जगह से मिला हिस्सा और सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला टुकड़ा, तीनों एक ही चाकू के हैं।
- पुलिस ने चार्जशीट में क्राइम सीन रिक्रिएशन की रिपोर्ट का भी जिक्र किया है, इसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया।
- चार्जशीट में आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट का भी जिक्र है।
————-
इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें..
सैफ पर हमले के मामले में 1613 पेज की चार्जशीट:करीना ने कहा- जब मैं घर पहुंची तो हमलावर बेटे के कमरे में मौजूद था

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1613 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कई खुलासे किए गए हैं।