salman khan calls younger generation of actors insecure | एक-दूसरे से इनसिक्योरिटी महसूस करती है युवा पीढ़ी: सलमान खान बोले- साथ काम करने के लिए तैयार नहीं, हमारे समय में ऐसा नहीं था


41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान ने हाल ही में इंडस्ट्री के युवा पीढ़ी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि युवा एक्टर एक-दूसरे से इनसिक्योर महसूस करते हैं , जिस कारण वे साथ काम करने के लिए कभी तैयार भी नहीं होते।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसी के चलते एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया, जिसमें उनसे कई सवाल किए गए। इस दौरान सलमान खान ने मल्टीस्टार फिल्मों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एक्टर्स के बीच एक-दूसरे को लेकर काफी इनसिक्योरिटी बढ़ गई है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या आपने कभी दो हीरो को साथ में काम करते देखा है?’

सलमान ने आगे कहा, ‘मैंने एक बार एक फिल्ममेकर को स्टार्स की टुकड़ी के साथ कुछ बनाने का सुझाव दिया था, लेकिन सभी एक्टर्स ने एक-दूसरे के साथ काम करने से इनकार कर दिया। हर किसी ने अलग-अलग कारण दिए थे।

वहीं, हमारे समय में ऐसा बिल्कुल नहीं था। हम मल्टीस्टार फिल्मों में काम करने में कंफर्टेबल थे। मैंने शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त, अक्षय कुमार और अन्य सभी के साथ फिल्में की हैं। उस समय हम बस फिल्म को हिट बनाने के बारे में सोचते थे। इतना ही नहीं, इसके कारण सभी स्टार्स के फैंस भी एक साथ आते थे। हमने 100-200 दिन साथ काम किया और आखिरकार दोस्त बन गए।’

—————

बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें..

सलमान खान बोले- भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी, उतना जिएंगे:लॉरेंस की धमकियों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी, कहा- भारी सुरक्षा से दिक्कत होती है

लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। मुंबई में बुधवार रात फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस मीट में कहा कि भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top