3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने नेपोटिज्म पर भी रिएक्ट किया। सलमान ने कहा यहां कोई भी सेल्फमेड नहीं है।
सलमान खान ने कहा, ‘इस दुनिया में कोई भी सेल्फमेड नहीं है। मैं इसमें विश्वास नहीं रखता हूं। ये सब टीमवर्क होता है। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आए होते तो मैं वहां किसानी कर रहा होता। ये उनका फैसला था, जिसने उनके लिए भी रास्ता तय किया।’

सलमान खान ने आगे कहा, ‘मेरे दादा अब्दुल राशिद खान हिंदुस्तान के सबसे बड़े कलाकारों में से एक थे। उन्होंने कई थिएटर में काम किया था। इतना ही नहीं, वे डीआईजी भी थे। जब मेरे पिता यहां आए, तो उनकी बदौलत उन्हें यहां काम मिला। ऐसे में अब मैं उनका बेटा हूं तो मेरे पास दोनों ऑप्शन थे। मैं या तो वापस लौट जाता या मुंबई में रहता। लोग बात के लिए नए-नए शब्द लाते हैं। जैसे इस चीज के लिए आप नेपोटिज्म शब्द का इस्तेमाल करते हैं। मुझे ये पसंद है।’
कंगना रनोट पर साधा निशाना
सलमान से जब रवीना टंडन की बेटी के डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया तो शुरुआत में उन्होंने गलती से रवीना के जगह कंगना सुन लिया और कहा कि ‘क्या कंगना की बेटी भी आ रही हैं?’ इसके बाद जब उनसे दोबारा कहा गया नहीं रवीना टंडन की बेटी तो सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अब कंगना की बेटी आएंगी, तो फिल्म्स करेंगी या पोलिटिक्स ज्वाइन करेंगी। तो उनको भी.. इतने में पत्रकारों ने कहा नेपोटिज्म। इस पर सलमान बोले हां, उनके बेटे या बेटी को कुछ और ही करना पड़ेगा।’

नेपोटिज्म में अक्सर तंज करती हैं कंगना
दरअसल, कंगना रनोट अक्सर फिल्म इंडस्ट्री पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर निशाना साधती रहती हैं। चाहे वे नेपोटिज्म का मुद्दा हो या कुछ और वे कभी भी अपने विचार व्यक्त करने से पीछे नहीं हटतीं।
30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म सिकंदर
बताते चलें कि फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को गजनी डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है।