Salman was asked, when will you get your Gauri | शाहरुख-आमिर को उनकी गौरी मिली, आपको कब मिलेगी: ‘सिकंदर’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान से पूछा सवाल; एक्टर ने हंसकर दिया जवाब


32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काफी समय से यह सवाल उठ रहा है कि शाहरुख और आमिर को उनकी गौरी मिल गई है। लेकिन सलमान खान को उनकी गौरी कब मिलेगी। इस सवाल पर अब सलमान खान का रिएक्शन का सामने आया है।

सलमान से पूछा- आपको कब मिलेगी गौरी

सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में सिकंदर के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से पूछा गया कि शाहरुख और आमिर दोनों को उनकी गौरी मिल गई है, तो आपको आपकी गौरी कब मिलेगी?

इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने हंसते हुए कहा, गौरी के अलावा भी बहुत सारे नाम हैं। मीना भी है, भारती भी है।

आमिर से पूछा था- सलमान को उनकी गौरी कब मिलेगी

कुछ समय पहले आमिर खान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि शाहरुख खान की वाइफ का नाम गौरी है, अब उनकी गर्लफ्रेंड का नाम भी गौरी है, तो सलमान खान की जिंदगी में उनकी गौरी कब आएगी।

आमिर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘सलमान क्या ढूंढ़ेगा अब।’

क्या सलमान ने कोई टिप्स लिए हैं?

इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर से ये भी पूछा गया था कि क्या सलमान ने उनसे या शाहरुख से कभी शादी करने के या घर बसाने के कोई टिप्स लिए हैं? इस पर आमिर ने कहा था, ‘सलमान वही करेंगे जो उनके लिए अच्छा होगा।’

30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म सिकंदर

बताते चलें कि फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को गजनी डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top