Samay Raina had invited Varun on his show | समय रैना ने अपने शो में वरुण को बुलाया था: रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में एक्टर बोले थे- मैं बायकॉट किया जा सकता हूं


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले के बीच रणवीर अलाहबादिया और एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर ने खुलासा किया कि समय रैना ने उन्हें अपने शो में इनवाइट किया था। रणवीर के पॉडकास्ट में वरुण ने कहा था- उन्होंने (समय) मुझसे शो में आने के लिए कहा था। सच कहूं तो मुझे इसमें शामिल होना अच्छा लगेगा।

मुझे इसके लिए बायकॉट भी किया जा सकता है, लेकिन मैं इससे डरता नहीं हूं। मेरी चिंता यह है कि उनके शो पर इसका निगेटिव असर पड़ सकता है। इस तरह की कॉमेडी से आप जितना अटेंशन पाते हैं, कभी-कभी इसका रिएक्शन उल्टा हो जाता है।

वरुण के साथ की यह तस्वीर रणवीर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

वरुण के साथ की यह तस्वीर रणवीर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

रणवीर ने कहा था- आपको इस शो में जाना चाहिए

इस पर रणवीर ने कहा था- मुझे लगता है कि आपको इस शो में जाना चाहिए। जवाब में वरुण का कहना था- मैं इसे बिना किसी हिचकिचाहट के साथ कर सकता हूं। मुझे अपनी चिंता नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि जिन टीमों के साथ मैं काम करता हूं, उन्हें इससे परेशानी हो सकती है। मुझे यह तब करना होगा जब मैं किसी चीज का प्रमोशन नहीं कर रहा हूं।

रणवीर अलाहबादिया को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में पीएम मोदी से अवॉर्ड मिला था।

रणवीर अलाहबादिया को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में पीएम मोदी से अवॉर्ड मिला था।

विवाद बढ़ने पर यूट्यूब से हटाया गया एपिसोड

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है।

समय रैना के इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय और बलराज घई को छोड़कर शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है।

…………………………………………..

रणवीर अलाहबादिया और समय रैना से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

अलाहबादिया, समय रैना पर मुंबई में FIR:ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कहा- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो बैन हो

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में 2 दिन में दूसरी FIR दर्ज हुई। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने की है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top