Sanjog Gupta becomes the new CEO of ICC | संजोग गुप्ता बने ICC के नए CEO: ओलिंपिक में क्रिकेट की परमानेंट एंट्री पर करेंगे काम, जियो-हॉटस्टार के CEO रह चुके हैं, जानें पूरी प्रोफाइल


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने संजोग गुप्ता को CEO नियुक्त किया है। वो जियोफ आलार्डिस की जगह लेंगे। इस मौके पर ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को ICC का CEO बनाया गया है। संजोग स्पोर्ट्स स्ट्रैटेजी और कमर्शियलाइजेशन का अच्छा एक्सपीरियंस लाते हैं जो ICC के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।’

संजोग 7 जुलाई से अपना कार्यभार संभाल चुके हैं। वो ICC के सातवें CEO हैं और मनु साहनी के बाद यह पद संभालने वाले दूसरे भारतीय हैं।

2,500 कैंडिडेट्स में से चयन हुआ

इस पद के लिए 25 देशों से 2,500 से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था। ICC की HR और रेम्यूनरेशन कमेटी ने इनमें से 12 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया। फाइनल सिलेक्शन नॉमिनेशन कमेटी ने किया जिसमें ICC डिप्टी चेयर इमरान ख्वाजा, ECB चेयर रिचर्ड थॉम्पसन, श्रीलंका क्रिकेट प्रेजिडेंट शम्मी सिल्वा और BCCI सचिव देवजीत सैकिया शामिल थे। यहां ICC बोर्ड ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता को चुना।

‘2 अरब लोग क्रिकेट प्रेमी हैं’

सिलेक्शन को लेकर संजोग गुप्ता में कहा, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं इस जिम्मेदारी को संभाल रहा हूं। खासकर उस समय जब क्रिकेट विस्तार की ओर है। दुनिया में करीब 2 अरब फैंस इस खेल को प्यार करते हैं। LA 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट की एंट्री, महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और टेक्नोलॉजी के तेज उपयोग- इन सब में मुझे योगदान देने का मौका मिलेगा। मैं ICC के सभी मेंबर बोर्ड्स के साथ मिलकर क्रिकेट के अगले चरण में योगदान देना चाहता हूं।’

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

मस्‍क के स्‍कूल Astra Nova में पूरी दुनिया से एडमिशन:केवल ऑनलाइन होती हैं क्‍लासेज; 1 घंटे क्‍लास की फीस 1.88 लाख

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति इलॉन मस्‍क के स्‍पेशल स्‍कूल Astro Nova में पूरी दुनिया के बच्‍चे दाखिला ले सकते हैं। ये स्‍कूल अपनी खास लर्निंग स्‍ट्रैटेजी की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top