- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Savan 2025, Shiv Puja Vidhi, Worship Somnath, Mallikarjuna And Mahakaleshwar Jyotirlinga At Home, Know The Method Of Worship And Mantra,
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज (14 जुलाई) सावन का पहला सोमवार है। सावन में द्वादश यानी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और पूजन करने की परंपरा है। अगर आप ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं तो अपने घर के मंदिर में विराजित शिवलिंग में अलग-अलग ध्यान मंत्र बोलते हुए ज्योतिर्लिंगों की पूजा कर सकते हैं।
दैनिक भास्कर के साथ आप सावन के चारों सोमवार (14, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त) 3-3 ज्योतिर्लिंगों की पूजा कर पाएंगे। आज जानिए द्वादश ज्योतिर्लिंग में पहले तीन महाकालेश्वर, सोमनाथ और मल्लिकार्जुन की पूजा विधि और मंत्र…






पूजा विधि – वैदिक आचार्य पं. आदित्य अरुण शर्मा, उज्जैन
ग्राफिक्स – रुचि राकेश
खबरें और भी हैं…