‘Send Raveena Tandon, we will send the bodies of Indian martyrs’ indian army send a mesial in return | ‘रवीना टंडन भेजो हम भारतीय शहीदों के शव भेजेंगे’: पाकिस्तान की इस डिमांड पर भारत ने दागी मिसाइल, लिखा था- रवीना की तरफ से नवाज शरीफ को


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक मिसाइल की तस्वीर सुर्खियों में है, जिसमें रवीना टंडन का नाम लिखा हुआ है। दरअसल, ये कोई फेक फोटो नहीं बल्कि 1999 में कारगिल वॉर के समय पाकिस्तान की तरफ दागी गई असल मिसाइल की तस्वीर है, जिसमें सिर्फ रवीना का नाम ही नहीं बल्कि एक दिल भी बनाया गया था।

दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने खुद ये बात कबूली थी कि 1999 में उनके नाम की मिसाइल पाकिस्तान भेजी गई थी। दरअसल, 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था। भारत के कुछ सैनिक इस जंग में शहीद हो गए थे। जब भारत सरकार ने पाकिस्तानी सरकार से शहीदों के शव लौटाने को कहा तो वहां से जवाब मिला, रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित को पाकिस्तान भेजो, उनके बदले हम शव भेज देंगे।

पाकिस्तान की तरफ से ये अटपटा बयान कोई हैरानी की बात नहीं थी, क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ भी रवीना टंडन के बड़े फैन थे। इस पर इंडियन एयरफोर्स ने कारगिल वॉर के बीच एक मिसाइल पाकिस्तान पर दागी, जिसमें लिखा गया था, रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को। इतना ही नहीं इस मिसाइल पर तीर के साथ एक दिल भी बनाया गया था।

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में रवीना ने इस पर कहा था, मैं सेना को सपोर्ट करने कारगिल गई थी। वहां मेरे फैन थे, इसलिए मेरा नाम लिखा गया था। मुझे इतिहास का हिस्सा होने पर गर्व होता है। मैंने सुना है कि गुलमर्ग में जो म्यूजियम है, लेह में जो म्यूजियम है वहां भी इसकी तस्वीरें हैं।

साथ ही रवीना टंडन ने कहा था, देखिए, मैं वॉर प्रमोट नहीं करती। मुझे लगता है कि सुरक्षा की बात आए तो जरूर हमें कदम उठाना चाहिए, लेकिन जहां तक इसे नजरअंदाज किया जाए, करना चाहिए। मैं समझती हूं कि हर बॉर्डर में वही लोग कुर्बानी देते हैं। उनके भी परिवार हैं, हम दोनों की नसों में खून लाल है, भले ही हमारा विश्वास या नाम अलग हो।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top