SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की अगुआई में मंगलवार दोपहर तेजा सिंह समुद्री हॉल में जनरल इजलास शुरू हुआ। इसमें SGPC के सदस्य शामिल हुए हैं और सिख धर्म एवं गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य फोकस बीते दिनों श्री अका
.
बैठक में कुछ ऐसे निर्णय लिए गए, जिससे आने वाले समय में तख्तों के बीच विवाद को टाला जा सकता है। वहीं एसजीपीसी प्रधान धामी ने साफ किया कि ये पूरी बैठक शांतिपूर्वक रही है। फोकस हाल ही में गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों पर है। 14 जुलाई से अब तक 20 से अधिक धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठोस सुराग तक नहीं पहुंच सकी है।
इस बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब को आने वाली शिकायतों पर भी फैसले लिए गए। बैठक में एक एडवाइजरी कमेटी गठित करने पर सहमति बनी, जो सिख मसलों संबंधी शिकायतों पर निर्णय लेगी। कुछ शिकायतों, जो अधिक गंभीर होंगी, उन्हें ही श्री अकाल तख्त साहिब पर भेजा जाएगा।

बैठक में लिए निर्णय को अपनाने की अपील करेगी SGPC
SGPC प्रधान एडवोकेट धामी ने बताया कि वे बैठक में लिए गए निर्णयों को अपनाने की सिर्फ अपील कर सकते हैं। वे सभी पांचों तख्तों से अपील करेंगे कि पंथक रिवायतों को नजरअंदाज ना किया जाए। श्री अकाल तख्त साहिब सर्वोच्च है। लेकिन कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी तख्त साहिबों के भी सलाह ली जाए। अगर कोई मामला विचाराधीन आए तो विचार करके ही फैसला लिया जाए। सांझी राय ना बनने पर तुरंत फैसला ना लिया जा सके।
बैठक बुलाने से पहले सभी को दी जाए जानकारी
प्रधान धामी ने बताया कि अगर कोई इमरजेंसी आ जाती है तो तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार बैठक कॉल कर सकते हैं। 5 सिख साहिबों की बैठक हमेशा पहले कॉल की जाए और इसकी जानकारी सभी को दी जाए। अगर कोई जत्थेदार शामिल ना हो सकें तो श्री हरिमंदिर साहिब के सिंह साहिबान भी विचार में शामिल किए जाएं।