Shahrukh Khan shifted to new house with his family | शाहरुख खान फैमिली संग नए घर में शिफ्ट हुए: सुहाना-पूजा डडलानी संग पाली हिल वाले नए घर में दिखे एक्टर, किराया 24 लाख महीना


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान और उनका परिवार – पत्नी गौरी खान, बच्चे सुहाना, आर्यन और अबराम अब मुंबई के पॉश एरिया पाली हिल में शिफ्ट हो चुके हैं। वजह ये है कि उनके आइकॉनिक बंगले ‘मन्नत’ में बड़े स्तर पर रिनोवेशन का काम शुरू हो चुका है।

जब शाहरुख अपने नए घर में मैनेजर पूजा डडलानी और बेटी सुहाना के साथ पहुंचे, तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया।

24 लाख महीना किराया, 10,500 स्क्वायर फीट का फ्लैट

शाहरुख ने जिस बिल्डिंग में दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं, उसका नाम है ‘पूजा कासा’। इस बिल्डिंग का मालिकाना हक है निर्माता वाशु भगनानी, उनके बेटे जैकी भगनानी, बेटी दीपशिखा देशमुख और पत्नी पूजा भगनानी के पास। बिल्डिंग का नाम भी वाशु ने अपनी पत्नी के नाम पर रखा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख इन चार फ्लोर के डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स के लिए करीब 2.9 करोड़ रुपये सालाना, यानी हर महीने 24 लाख रुपये किराया दे रहे हैं। कुल मिलाकर इनका कारपेट एरिया 10,500 स्क्वायर फीट है, जो उनके पुराने घर मन्नत (27,000 स्क्वायर फीट) से आधा भी नहीं है।

स्टाफ और सिक्योरिटी के लिए भी है जगह

भले ही जगह छोटी है, लेकिन अंदर इतना स्पेस है कि शाहरुख का स्टाफ और सिक्योरिटी टीम भी आराम से वहीं रह सके। रिपोर्ट्स की मानें तो मन्नत जितना बड़ा तो नहीं है, लेकिन शाहरुख की टीम के लिए पर्याप्त जगह है।

अब होंगे भगनानी फैमिली के पड़ोसी

इस बिल्डिंग की एक खास बात ये भी है कि यहां शाहरुख के नए पड़ोसी होंगे जैकी भगनानी, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, वासु भगनानी और पूजा भगनानी। मतलब अब शाहरुख भगनानी फैमिली के पड़ोस में रहने वाले हैं।

सामने कभी दिलीप कुमार का बंगला था

शाहरुख के इस नए घर के सामने कभी दिलीप कुमार साहब का बंगला हुआ करता था। लेकिन वो बंगला रीडेवलपमेंट के चलते अब लग्जरी अपार्टमेंट्स में बदल गया है। इस पूरे एरिया में संजय दत्त का बंगला और कपूर खानदान का आइकॉनिक घर भी मौजूद है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top