Shanaya Kapoor got trolled for her debut film | डेब्यू फिल्म को लेकर शनाया कपूर हुईं ट्रोल: दर्शक बोले- नेपो किड लिस्ट में आपका स्वागत है, आपकी एक्टिंग एकदम घटिया

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को रिलीज हो गई है। इस फिल्म से एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। आज रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अब मिलाजुला रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म में लोगों को शनाया की एक्टिंग कुछ खास पसंद नहीं आई, जिसकी वजह अब वो ट्रोर्ल्स के निशाने पर हैं।

फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर ओमर नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘आंखों की गुस्ताखियां का सेंसर बोर्ड से पहला रिव्यू। नेपो किड शनाया कपूर फिल्मों में आपका स्वागत है। उनकी एक्टिंग सबसे घटिया। एक बोरिंग रोमांटिक फिल्म। प्रोड्यूसर बेकार स्क्रिप्ट पर पैसा क्यों बर्बाद करते हैं? इसे छोड़ो। विक्रांत मैसी तुम बहुत बुरे लग रहे हो।’

रवि गुप्ता लिखते हैं- ‘ यह फिल्म एक बड़ी निराशा है। जो एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी हो सकती थी, वह एक नीरस एक्टिंग ट्रेनिंग सेशन की तरह खत्म होती है। शनाया कपूर अपनी पहली फिल्म में अपने किरदार में डूबने में नाकाम रही हैं।’

नवनीत नाम के एक और यूजर ने लिखा- ‘अच्छे म्यूजिक के बावजूद, लोगों में आंखों की गुस्ताखियां को लेकर कोई उत्साह नहीं है। यहां तक कि इसके टारगेट ऑडियंस यंगस्टर्स भी इसकी रिलीज़ की तारीख से अनजान हैं। फिल्म को पहले दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई करने में भी संघर्ष करना पड़ेगा और लगातार नई फिल्में रिलीज होने के कारण इसके लिए खोई हुई जमीन वापस पाना मुश्किल होगा। यहां तक अंदर की खबरें भी बहुत उत्साहजनक नहीं हैं। शनाया कपूर को अपनी पहली फिल्म के लिए कोई बेहतर प्रोजेक्ट चुनना चाहिए था। विक्रांत मैसी को भी झटका लगेगा।’

वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्म में विक्रांत और शनाया की जोड़ी और एक्टिंग को सराहा है। सूर्यकांत नाम के एक यूजर ने लिखा- आंखों की गुस्ताखियां प्यार की एक फ्रेश गर्माहट है, जो देखने में बेहद खूबसूरत है। सिनेमैटोग्राफी इस फिल्म की खासियत है। विक्रांत मैसी ने हमेशा की तरह बेहतरीन काम किया है। डेब्यूटेंट शनाया कपूर के बारे में, अपनी पहली फिल्म के हिसाब से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है और मुझे विश्वास है कि वह और बेहतर होंगी। सच में, बहुत बढ़िया।

रवि चौधरी विक्रांत और फिल्म की तारीफ में लिखते हैं- ‘आंखों की गुस्ताखियां विजुअली एक खूबसूरत फिल्म है, जिसमें विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस दिल छू जाती है। रोमांस और इमोशन का अच्छा बैलेंस है लेकिन स्क्रीनप्ले प्रीडिक्टेबल है।’

‘आंखों की गुस्ताखियां’ रस्किन बॉन्ड की क्लासिक शॉर्ट स्टोरी, ‘द आइज हैव इट’ पर आधारित है। इस फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही शनाया गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। उनका म्यूजिक वीडियो भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया था। ऐसे में यूजर्स ने अनन्या पांडे को शनाया से बेहतर बताया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top