Shani Amavasya Snan Photos 2025 Update; Ujjain Jabalpur | Narmadapuram | भूतड़ी अमावस्या पर बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए स्नान: एमपी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़; कहीं कपड़े-जूते छोड़ने की परंपरा, कहीं तलवार लेकर पूजा – Ujjain News


उज्जैन के 52 कुंड में बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए स्नान चल रहा है। नर्मदापुरम और ओंकारेश्वर में लोग डुबकी लगा रहे हैं।

चैत्र माह की शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालु डुबकी लगाने घाटों पर पहुंच रहे हैं। इसे भूतड़ी अमावस्या भी कहते हैं, जिसके चलते लोग बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए पूजन-पाठ कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के घाटों पर देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। स्

.

उज्जैन में शुक्रवार रात 12 बजे से ही लोग त्रिवेणी घाट और शिप्रा तट पर पहुंचने लगे थे। स्नान के बाद श्रद्धालु शनि देव और नवग्रह का पूजन कर रहे हैं। दावा है कि करीब तीन लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए श्री शनि नवग्रह मंदिर पहुंचेंगे।

जबलपुर में नर्मदा घाटों पर स्नान-पूजन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। गौरी घाट और तिलवारा घाट में स्नान के बाद शनिदेव की पूजा के साथ ही लोग कथा भी सुन रहें हैं। आज शनिश्चरी अमावस्या पर शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे।

नर्मदापुरम में सुबह 5 बजे से ब्रह्म मुहूर्त में स्नान शुरू हुआ। शहर के सेठानी घाट, विवेकानंद घाट, गोंदरी घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, पर्यटन घाट, कोरी घाट, बांद्राभान घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। तंत्र साधक भी घाटों पर पूजन करने आए हैं।

ओंकारेश्वर में भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा घाटों पर श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। यहां शाम तक एक लाख लोगों के नर्मदा स्नान किए जाने की संभावना है। शनिवार सुबह 11 बजे तक ओंकारेश्वर और मोरटक्का में 50 हजार श्रद्धालु स्नान कर चुके है।

शनिश्चरी अमावस्या पर घाटों की 4 तस्वीरें…

उज्जैन में शनिश्चरी अमावस्या पर पुराने कपड़े, जूते-चप्पल घाट पर छोड़कर जाने की परंपरा है।

उज्जैन में शनिश्चरी अमावस्या पर पुराने कपड़े, जूते-चप्पल घाट पर छोड़कर जाने की परंपरा है।

नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर आस्था के तहत देवी-देवताओं को स्नान कराया जा रहा है।

नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर आस्था के तहत देवी-देवताओं को स्नान कराया जा रहा है।

ओंकारेश्वर पर आज एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है।

ओंकारेश्वर पर आज एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है।

नर्मदापुरम के आवली घाट पर भूत-प्रेत भगाने को लेकर पूजा की जा रही है।

नर्मदापुरम के आवली घाट पर भूत-प्रेत भगाने को लेकर पूजा की जा रही है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top