Shefali’s friend told that Parag was questioned | शेफाली की मौत के बाद क्या-क्या हुआ दोस्त ने बताया: पति पराग से पूछताछ हुई, लेकिन अटॉप्सी रिपोर्ट में कोई साजिश नहीं पाई गई


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का पिछले हफ्ते निधन हो गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी दोस्त पूजा घई ने बताया कि शेफाली के निधन के अगले दिन क्या-क्या हुआ।

विक्की लालवानी से बातचीत में पूजा ने कहा कि उस दिन घर में सत्यानारायण की पूजा थी। फिर शेफाली के पति पराग त्यागी नीचे कुत्ते को टहलाने गए थे। तभी उन्हें वापस घर बुलाया गया। वह शेफाली को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूजा घई ने कई टीवी शो में काम किया है।

पूजा घई ने कई टीवी शो में काम किया है।

जब पूजा से अटॉप्सी रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कहती है कि मौत में कोई साजिश नहीं थी।

पूजा ने कहा, “इसमें कोई साजिश नहीं है। मेरी बस एक ही चिंता थी। जब मैंने पराग को देखा तो सोचा, हे भगवान। वह इंसान जो दुख में है, जो अकेले रहना चाहता है, उससे पुलिस सवाल कर रही थी। पुलिस अपना काम कर रही थी, लेकिन पहले भी कुछ मामलों में (मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती) ऐसे सेलिब्रिटीज को यह सब झेलना पड़ा है।”

“कई बार महीनों तक उनसे लगातार पूछताछ होती है। उनका जीवन जैसे रुक जाता है। उन्हें रोने तक का वक्त नहीं मिलता क्योंकि वे पुलिस या मीडिया की नजर में होते हैं। फिर उनके कुछ महीने इसी में गुजर जाते हैं।”

पूजा ने शो 'हातिम' में जैस्मिन की भूमिका निभाई थी।

पूजा ने शो ‘हातिम’ में जैस्मिन की भूमिका निभाई थी।

पूजा ने पराग के जल्द ही इससे बाहर आने की दुआ की “जब मैंने पराग को देखा तो मेरी बस यही दुआ थी कि वह इससे जल्द बाहर निकल सके। वह अपने लिए थोड़ा वक्त निकाल सके और अपना दुख बांट सके। सौभाग्य से सबसे पहली खबर यही आई कि इसमें कोई साजिश नहीं है। हेल्पर को भी छोड़ दिया गया और पराग को भी जाने दिया गया।”

शेफाली जरीवाला को साल 2002 में 'कांटा लगा' गाने से प्रसिद्धि मिली थी।

शेफाली जरीवाला को साल 2002 में ‘कांटा लगा’ गाने से प्रसिद्धि मिली थी।

“जब मैंने पहली बार हेल्पर को देखा तो सोचा, हे भगवान, बेचारा शायद कुछ जानता भी न हो। पुलिस को अपना काम करना होता है। लेकिन इस प्रक्रिया में वे यह नहीं समझ पाते कि सामने वाला क्या झेल रहा होगा। भगवान की कृपा से उन्हें छोड़ दिया गया। और हां, सौभाग्य से साफ हो गया कि इसमें कोई साजिश नहीं थी। अब असली वजह मेडिकल जांच से करीब दो हफ्ते में पता चलेगी।”



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top