[ad_1]
शिलाई के दो भाइयों प्रदीप नेगी (बाएं) और कपिल नेगी (दाएं) ने सुनीता चौहान (बीच में) से शादी की है।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में 2 भाइयों की एक ही लड़की से शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जिले के शिलाई गांव के प्रदीप नेगी और कपिल नेगी ने साथ लगते कुन्हाट गांव की युवती सुनीता चौहान से शादी की है। हालांकि, इस इलाके के लिए इस प्रकार की शादी कोई नई ब
.
यहां के बुजुर्ग बताते हैं कि यह उनकी सदियों से चली आ रही परंपरा है, जिसे बहुपति विवाह कहा जाता है। अब तक इस तरह की शादियां बिना शोर-शराबे के होती थीं, इसलिए दूसरी जगहों के लोगों को इनका पता नहीं चल पाता था। लेकिन, प्रदीप और कपिल ने करीब 4 हजार मेहमानों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की है।
यह शादी समारोह 3 दिन तक चला। युवक प्रदीप नेगी जल शक्ति विभाग में कार्यरत है। जबकि, छोटा भाई कपिल नेगी बहरीन के एक होटल में नौकरी करता है।
शादी के PHOTOS…

प्रदीप नेगी के साथ सुनीता चौहान।

भाइयों में छोटे कपिल नेगी के साथ सुनीता चौहान।

शिलाई में दो भाइयों और उनकी दुल्हन को आशीर्वाद देते रिश्तेदार।

शिलाई में अपनी दुल्हन के साथ डांस करते दोनों भाई।
3 दिन उत्सव जैसा माहौल रहा जानकारी के अनुसार, इस शादी की 11 जुलाई को रस्में शुरू हुई थीं। इस दिन दूल्हे के मामा शादी वाले घर पहुंचे। 12 जुलाई की सुबह दोनों भाइयों की बारात साथ लगते कुन्हाट गांव पहुंची। यहां शादी की रस्में पूरी की गईं। इसके बाद शाम को ही दुल्हन की विदाई हो गई।
इसके बाद 13 जुलाई को लड़के वालों के घर शादी की सभी रस्में पूरी की गईं। इन 3 दिनों में लड़के वालों के घर पारंपरिक नाच-गाने चलते रहे। साथ ही इससे गांव में उत्सव का माहौल रहा।
शादी में आसपास के गांव के लोगों समेत करीब 4 हजार रिश्तेदार शामिल हुए थे। सभी मेहमानों को 3 दिन तक पारंपरिक व्यंजन परोसे गए।
शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन क्या बोले…
- तीनों ने मिलकर फैसला लिया: शादी के बाद बड़े भाई प्रदीप नेगी ने बताया- हम दोनों भाइयों और सुनीता ने बिना किसी दबाव के आपसी सहमति से शादी की है। हमारे रिश्तेदार के जरिए सुनीता के घरवालों से काफी समय से बातचीत चल रही थी। इसके बाद हम तीनों ने मिलकर शादी करने का फैसला लिया। हमने अपनी परंपरा का निर्वहन करने के लिए यह फैसला लिया। हमें अपने कल्चर पर गर्व है।
- इस शादी के जरिए संयुक्त परिवार में रहूंगा: वहीं, छोटे भाई कपिल ने कहा- मैं भले ही विदेश में रहता हूं, लेकिन इस शादी के जरिए अब एक संयुक्त परिवार में रह पाउंगा। सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन कर अच्छा महसूस कर रहा हूं।
- कोई दबाव नहीं था: दो भाइयों की पत्नी बनी सुनीता चौहान ने कहा- हम पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं था। हमने अपनी इच्छा से शादी की है। हम अपनी परंपरा को जानते हैं।

सिरमौर के शिलाई में बड़े भाई प्रदीप के साथ डांस करती दुल्हन सुनीता।
ग्रामीण बोले- चोरी-छिपे होती रही हैं ऐसी शादियां शिलाई गांव के रहने वाले बिशन तोमर ने बताया कि गांव में कई लोगों ने बहुपति विवाह कर रखा है, लेकिन अब तक ऐसी शादियों के बारे में समाज में ज्यादा चर्चा नहीं होती थी और न ही धूमधाम के साथ ऐसी शादी होती थी। उन्होंने बताया कि प्रदीप और कपिल ने धूम धड़ाके के साथ काफी संख्या में मेहमानों की मौजूदगी में शादी की है।
बुजुर्ग बोले- प्रदीप-कपिल ने मिसाल पेश की क्षेत्र के बुजुर्ग हीरा सिंह ने कहा- पहले चोरी-छिपे ऐसी शादियों होती थीं। मगर प्रदीप और कपिल ने सामूहिक तौर पर शादी कर बड़ी मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि 21वीं सदी में पढ़े-लिखे बच्चों ने इस परंपरा का निर्वहन कर बड़ा संदेश दिया है।
बहुपति शादी में समाज का नियम…
- जब कोई लड़की बहुपति शादी करती है तो उसकी शादी दूल्हों में जो बड़ा भाई होगा, उसके नाम से कानून में पंजीकृत की जाती है। कानूनी रूप से छोटा भाई पति नहीं माना जाता।
- इसके अलावा शादी के बाद जब महिला किसी बच्चे को जन्म देती है तो उसका पहला बच्चा भी बड़े भाई का बच्चा कहलाता है। सरकारी कागजातों में बच्चे के पिता का नाम भाइयों में बड़े के नाम से ही लिखा जाएगा। वहीं, जब महिला दूसरे बच्चे को जन्म देगी, तो उसका नामकरण भाइयों में छोटे के नाम से होगा।


[ad_2]
Source link