Shreyas Talpade broke his silence in the fraud case | धोखाधड़ी केस में श्रेयस तलपड़े ने तोड़ी चुप्पी: सभी आरोपों को झूठ बताया, कहा- कोई लेना-देना नहीं; एक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी के 3 केस


33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रेयस तलपड़े के खिलाफ उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज हुई थी। एक्टर पर 27 मार्च, गुरुवार को उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपए के चिटफंड घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।

श्रेयस तलपड़े की टीम ने 28 मार्च को उनका ऑफिशियल स्टेटमेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जारी किया था। टीम ने इन सभी खबरों को नकार दिया और कहा कि उनका इस धोखाधड़ी से कोई लेना-देना नहीं है। श्रेयस के अलावा 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी इस मामले में शिकायत दर्ज हुई।

श्रेयस तलपड़े पर धोखाधड़ी के आरोप

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर श्रेयस तलपड़े लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कंपनी से जुड़े हुए हैं। आरोप हैं कि ये कंपनी ग्रामीणों से पैसे लेकर दोगुना कर रिटर्न करने का दावा करती है। स्कीम में पैसे लगाने वालों को बताया गया था कि श्रेयस तलपड़े भी कंपनी से जुड़े हुए हैं। पैसे दोगुने करने की स्कीम के तहत कई ग्रामीणों से करोड़ों रुपए लिए गए थे।

ग्रामीणों ने लगाए आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि महोबा में 10 साल पहले इस कंपनी का ऑफिस शुरू हुआ था। वो लोग श्रेयस तलपड़े का चेहरा दिखाकर स्कीम प्रमोट करते थे, जिससे लोगों को स्कीम पर आसानी से भरोसा हो जाता था। समय-समय पर गांव वालों ने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा की, जो लाखों में पहुंच गई। पैसे जमा करने वालों में मैकेनिक से लेकर मिस्त्री का काम करने वाले लोग भी शामिल हैं। वो लोग सालों से पैसे जमा कर रहे थे।

जब लोगों ने कंपनी से पैसे लौटाने को कहा तो अचानक कंपनी के एजेंट्स ने ऑफिस बंद कर दिया और जिले से भाग निकले। इस मामले में महोबा के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंपनी के चेयरमैन, श्रेयस तलपड़े समेत 15 के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि कंपनी के सभी नंबर बंद हैं।

श्रेयस तलपड़े पर पहले भी लग चुके हैं धोखाधड़ी के आरोप

चिटफंड मामले से पहले भी श्रेयस तलपड़े पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इसी साल की शुरुआत में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर लखनऊ के इन्वेस्टर्स से 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। ये शिकायत लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई थी। इसके अलावा भी आलोक नाथ और श्रेयस का नाम हरियाणा के सोनीपत की मल्टीलेवल मार्केटिंग में हुई धोखाधड़ी के मामले में आ चुका है।

श्रेयस तलपड़े फिल्म इमरजेंसी में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आए थे।

श्रेयस तलपड़े फिल्म इमरजेंसी में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आए थे।

श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग फिल्में

श्रेयस तलपड़े जनवरी में रिलीज हुई फिल्म इमरजेंसी में नजर आए हैं। आने वाले दिनों में वो मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम टु द जंगल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, सुनील शेट्टी जैसे कई एक्टर अहम किरदारों में हैं। श्रेयस ने फिल्म पुष्पा के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को आवाज दी थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top