इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर में पत्नी सोनम का हाथ सामने आने के बाद दोनों परिवारों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। राजा के परिजन ने सोनम के परिवार से वो गहने वापस मांग लिए हैं, जो उन्होंने शादी में अपनी बहू को उपहार दिए थे। सोनम
.
हालांकि, सोनम के पिता ने बेटी को दिया हुआ दहेज और कैश वापस लेने से इनकार कर दिया है। सोनम के पिता कहते हैं कि बेटी को दिया हुआ दान वापस नहीं लेंगे। हालांकि वे ये भी कहते हैं कि जब तक मैं सोनम से मिलकर पूछ नहीं लूंगा, तब तक ये मानने तैयार नहीं हूं कि मेरी बेटी ने ही अपने पति की हत्या करवाई है।
बता दें कि 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए थे, जहां 23 मई को सोनम ने राजा की हत्या करवा दी थी। 2 जून को राजा की लाश मिलने के एक हफ्ते बाद सोनम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तब से लेकर अबतक पुलिस सोनम को दो बार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है, अब वह जेल में है। पढ़िए रिपोर्ट…

राजा के परिवार ने वापस मांगे गहने सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि राजा के परिवार ने 11 मई को शादी के दौरान दुल्हन बनी सोनम को जो गहने दिए थे, वे उन्होंने वापस मांगे थे। समाज की मंजूरी के बाद पुलिस की मौजूदगी में उनका सामान वापस लौटा दिया गया है। सोनम हनीमून पर जाने के दौरान ये गहने अपने मायके में छोड़कर गई थी। सोनम सिर्फ राजा के परिवार से मिला मंगलसूत्र लेकर हनीमून पर गई थी।
ये मंगलसूत्र भी वो होटल में छोड़कर आ गई थी। शिलॉन्ग पुलिस ने ये मंगलसूत्र सोनम के बैग से बरामद किया था। गोविंद ने इंदौर के राजेंद्र नगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर पुलिस की मौजूदगी में ये तमाम गहने राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी को हैंडओवर किए हैं। इसमें गोविंद और विपिन दोनों के हस्ताक्षर हैं। भास्कर के पास इस आवेदन की कॉपी भी उपलब्ध है।

हमने जो दिया है उसे वापस नहीं मांगा है सोनम के भाई गोविंद ने भास्कर को बताया कि शादी में हमने भी राजा को एक KIA कंपनी की कार दहेज में दी थी। गोविंद ने ये भी बताया कि हमने 4 लाख रुपए नगद देकर कार फाइनेंस कराई थी। बाद में इसकी ईएमआई भरनी थी। ऐसे ही सगाई और शादी में करीब 1 लाख रुपए नकद भी दिए थे। लेकिन हमारे पिताजी का कहना है कि बेटी को दिया हुआ दान हमें वापस नहीं चाहिए।

अब जानिए ये नौबत क्यों आई…? राजा की हत्या सोनम और राज ने ही करवाई ये पता लगने के बाद से ही राजा और सोनम दोनों के परिवारों को हैरानी हुई थी। सोनम की गिरफ्तारी के दो दिन बाद 11 जून को उसका भाई गोविंद राजा के घर पहुंचा था। यहां उसने राजा की मां उमा रघुवंशी के पैर छुए। इसके बाद वह उनसे गले मिलकर रोने लगा।
राजा की मां भी फफककर रोने लगी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने कहा था कि इस परिवार ने बेटा खोया है। उस लड़की की जगह अब इस परिवार का हिस्सा मैं हूं। हमने उससे रिश्ता तोड़ दिया है। आज से सभी चीजें उसके खिलाफ मैं करूंगा, क्योंकि राजा मेरा बहुत प्रिय था।

11 जून को सोनम का भाई गोविंद राजा की मां उमा से गले मिलकर रोते हुए।
राजा के पिंडदान में भी शामिल हुआ गोविंद इसके दो दिन बाद 13 जून को राजा के पिंडदान के लिए जब पूरा परिवार उज्जैन के सिद्ध वट घाट पहुंचा तो इस दौरान सोनम का भाई गोविंद भी साथ रहा था। राजा के भाई विपिन ने बताया कि गोविंद का फोन आया। उसने भी साथ आने के लिए कहा। ऐसे में हमने कहा- आप चल सकते हैं। आपको आपकी बहन की गलती का एहसास है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने कहा था कि अगर सोनम ने हत्या की है, तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। अगर मुझे राज और सोनम के अफेयर के बारे में पहले से पता होता, तो मैं दोनों की शादी करवा देता या कहता कि घर से भाग जाएं। हमारे परिवार की ओर से उस पर कोई दबाव नहीं था। वह आजाद ख्यालों की लड़की थी, अगर शादी नहीं करनी होती तो साफ कह सकती थी।
उसने जो किया है, वह माफ करने लायक नहीं है। मैं आज भी राजा के परिवार को अपने जीजा का नहीं, बल्कि भाई का परिवार मानता हूं। अगर मेरी बहन दोषी साबित होती है तो उसे फांसी होनी चाहिए।

13 जून को उज्जैन में राजा का पिंडदान हुआ तब सोनम का भाई भी परिवार के साथ मौजूद रहा।
राजा के परिवार को सोनम के परिवार पर यकीन नहीं सोनम का भाई गोविंद राजा के परिवार के साथ नजर आया मगर राजा के परिवार को सोनम के परिवार पर यकीन नहीं है। राजा की मां और भाई दोनों ने कहा था कि सोनम की मां और पिता को सारी बातों का पता था उन्होंने राज से अफेयर की बातें छुपाई.. जानिए किसने क्या कहा….
मां बोलीं- रिश्तेदारों ने बताया सोनम लालची है उमा रघुवंशी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया था कि शादी से पहले कुछ रिश्तेदारों ने कहा था कि सोनम काफी लालची है। उसने राज के लिए पहले ही अपने परिवार से बगावत कर दी थी। हमें यह भी पता चला कि उसने राजा से लाखों रुपए भी निकलवा लिए थे। उसकी नजर हमारी प्रॉपर्टी पर थी। उसका प्लान था कि वह पति राजा की हत्या के बाद राज कुशवाह के साथ रहेगी और राजा की करोड़ों की संपत्ति भी हथिया लेगी।
बड़ा भाई बोला- सोनम के परिवार पर भी कार्रवाई हो राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम के परिवार पर भी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि मेरे भाई की हत्या हुई है और पुलिस ने सोनम के परिवार से किसी को नहीं पकड़ा है। अगर मेरे भाई की जगह सोनम के साथ ऐसा हो जाता तो हमारे पूरे परिवार को जेल में डाल दिया जाता।
यह बहुत बड़ी साजिश है। सचिन ने मांग की थी कि राजा की हत्या केस में जिन-जिन के भी नाम आ रहे हैं, उन सभी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सोनम के परिवार पर भी कार्रवाई होना चाहिए सचिन ने ये भी कहा कि एक-दो बार सोनम का भाई आया भी था। मैंने तो उससे बात तक नहीं की।

राजा को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इसमें उसका बड़ा भाई सचिन भी शामिल हुआ था।
सोनम के परिवार को सब पता था मगर छिपाते रहे राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा था कि हमारे कॉमन रिश्तेदारों के मुताबिक सोनम ने अपने परिवार से कहा था कि चाहे जो हो जाए वह शादी अपनी मर्जी से करेगी। तब सोनम की मां ने उसे कहा था कि तेरे पिता नहीं मानेंगे। समाज में ही शादी करनी होगी। मां की इस बात पर सोनम ने धमकी दी थी कि जिससे भी मेरी शादी होगी उसका मैं क्या हाल करूंगी, तुम देख लेना। यही कारण था कि शुरू में वह राजा से ठीक से बात नहीं कर रही थी। सोनम की मां को उसके बारे में सब पता था, लेकिन उन्होंने छिपाया और उस पर शादी का दबाव बनाते रहे। जिसका अंजाम राजा की हत्या के रूप में सामने आया ।

सोनम के पिता बोले- मेरी बेटी शादी से पहले तो ठीक थी राजा के परिवार की तरफ से आए इन सभी बयानों के बाद सोनम के परिवार की तरफ कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी गई, मगर जब भास्कर ने सोनम के पिता देवीसिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि जब तक मैं सोनम से बात नहीं करूंगा तब तक नहीं मानूंगा कि उसने अपने पति की हत्या कराई है।
पिता देवीसिंह ने कहा कि राजा के परिजन मीडिया में लगातार बयान दे रहे हैं कि वह मांगलिक थी और मंगल दोष मिटाने के लिए ही उसने राजा की हत्या कराई ताकि वह राज के साथ रह सके। ये केवल बयानबाजी हो रही है। सच्चाई क्या है ये सोनम ही बता सकती है।
उन्होंने कहा कि मीडिया में उटपटांग बयान दे रहे हैं कुछ न कुछ उनकी तरफ से प्रॉब्लम होगा। जब तक मैंने बच्ची की शादी नहीं की तब तक मेरी बच्ची मेरे घर में तो बिल्कुल सही थी। शादी के बाद में ऐसा क्या हुआ? ये हमें भी समझ नहीं आ रहा।

सोनम के परिवार ने कोई वकील नहीं किया 10 दिन की पुलिस पूछताछ के बाद सोनम को शिलॉन्ग जेल में भेज दिया गया है। सोनम यहां महिला सेल में है। महिला सेल में 19 अन्य महिला कैदी भी हैं। राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी भी इसी जेल में हैं। गोविंद ने बताया कि उन्होंने शिलॉन्ग पुलिस को आवेदन देकर सोनम से मिलने की इच्छा जताई है, लेकिन अब तक पुलिस ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।
गोविंद और उनके पिता का कहना है कि सोनम से बातचीत के बाद ही वे इस बात पर फैसला लेंगे कि वे उसकी पैरवी के लिए वकील करेंगे या नहीं? सोनम के पिता कहते हैं कि यदि सोनम ने हत्याकांड में शामिल होना कबूला तो उससे हम आगे बात नहीं करेंगे, लेकिन यदि ये कोई साजिश है तो हम उसकी पैरवी करेंगे।
इस बीच इंदौर से रघुवंशी समाज का एक वकील सोनम से मिलने शिलॉन्ग जेल पहुंचा था, लेकिन परिवार ने ऐसे किसी वकील की जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद रघुवंशी को बिना मिले ही शिलॉन्ग से लौटना पड़ा।

————————-
मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… शादी, साजिश और मर्डर की पूरी स्टोरी

तारीख- 24 जनवरी 2025। इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले प्लायवुड कारोबारी गोविंद रघुवंशी के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली महिला उमा रघुवंशी थीं। उन्होंने कहा, ‘हमने समाज की पत्रिका में आपकी बेटी सोनम की कुंडली देखी है। पढ़ें पूरी खबर…