डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर, श्री अजय गुप्ता, स. गुरप्रीत सिंह भुल्लर और उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी श्री दरबार साहिब में सुरक्षा की जांच करते हुए।
श्री दरबार साहिब अमृतसर को नुकसान पहुंचाने की ईमेल धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और टीमें अन्य राज्यों को भेजी गई हैं।
.
आज देर शाम डीसी साक्षी साहनी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर और विधायक डॉ अजय गुप्ता ने बताया कि सीएम भगवंत सिंह मान सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन के संपर्क में हैं। पंजाब पुलिस श्री दरबार साहिब परिसर के बाहर 24 घंटे सुरक्षा दे रही है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अंदर की सुरक्षा संभाल रही है।
श्रद्धालुओं को किसी तरह का खतरा नहीं- MLA पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि जांच में काफी प्रगति हुई है। कुछ टीमें पंजाब से बाहर भी भेजी गई हैं। केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग भी लिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चूंकि जांच जारी है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा, लेकिन यह निश्चित है कि हम जल्द ही आपके साथ स्थिति स्पष्ट कर देंगे और आरोपी पकड़ में होंगे।
विधायक निज्जर ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह का खतरा नहीं है। संगत पहले की तरह गुरु घर में माथा टेक रही है। आज विधायक डॉ. अजय गुप्ता, पुलिस कमिश्नर भुल्लर और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के साथ श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।