23 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक

इंडो-ऑस्ट्रेलियन सीरीज ‘फोर इयर्स लेटर’ का प्रीमियर 11 जुलाई को लायंसगेट प्ले पर होने जा रहा है। इससे पहले यह शो ऑस्ट्रेलिया के एसबीएस नेटवर्क और कनाडा में टेलीकास्ट हो चुका है। हाल ही में इस शो को लेकर एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी और एक्टर अक्षय अजीत सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। शहाना ने बताया कि 30 साल की उम्र में रोमांटिक किरदार निभाने का मौका मिला है। वहीं, अक्षय ने कहा कि किरदार ऐसा था कि उसके फीलिंग्स को अंदर से महसूस करने की जरूरत थी।

‘फोर इयर्स लेटर’ में शहाना गोस्वामी ने श्रीदेवी और अक्षय अजीत सिंह ने यश का किरदार निभाया है।
परिवार के लिए प्यार और पत्नी को छोड़ दिया
‘फोर इयर्स लेटर’ यानी की चार साल बाद की कहानी जयपुर से शुरू होती है। यश डॉक्टर बनना चाहता है। घरवाले उसकी अरेंज मैरिज कर देते हैं, इसी बीच उसे ऑस्ट्रेलिया में इंटर्नशिप ऑफर होती है। उसकी पत्नी श्रीदेवी भारत में रह जाती है। उसे चार साल तक अपने पति का इंतजार करना पड़ता है। सीरीज में यश की भूमिका निभा रहे एक्टर अक्षय अजीत सिंह कहते हैं- यह किरदार मेरे लिए बहुत नया है। यश बहुत ही प्यारा और मेहनती लड़का है। अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहता है। ताकी अपने परिवार को अच्छा भविष्य दे सके। परिवार के लिए अपने प्यार और बीवी को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में चला जाता है।
20 साल के बाद कुछ करने को मिला
सीरीज में श्रीदेवी की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी कहती हैं- सबसे बड़ी बात यह है कि 30 साल की उम्र में रोमांटिक किरदार निभाने का मौका मिला है। हालांकि इस किरदार को निभाने से थोड़ा हिचक रही थी, क्योंकि 19 साल की उम्र में भी मेरा ऐसा एसेंस नहीं था, लेकिन किरदार को बहुत ही ईमानदारी के साथ लिखा गया है। यह ऐसा किरदार है जिसकी पर्सनालिटी मुझसे बहुत मिलती जुलती है। अपनी पर्सनालिटी सिर्फ एक ही फिल्म ‘तू है मेरा संडे’ में दिखाने का मौका मिला है। किसी फिल्म में स्माइल करने का मौका बहुत कम मिलता है। फिल्म संतोष करते वक्त इस शो के लिए ऑडिशन दिया था। 20 साल के बाद पहली बार कुछ करने को मिला जिससे मुझे ‘संतुष्टि’ मिली।
बता दें कि शहाना ब्रिटिश फिल्म संतोष के लिए काफी चर्चा में रही थीं, जिसे यूके ने ऑस्कर अवॉर्ड्स की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा था। इस फिल्म का निर्देशन संध्या सूरी ने किया था।

पता नहीं था शो इंडिया में रिलीज होगा
‘फोर इयर्स लेटर’ के बारे में बात करते हुए शहाना गोस्वामी कहती हैं- इस तरह की कहानी ऑस्ट्रेलियन टीवी के लिए बनाना बहुत बड़ी बात थी। जिसमें दो भारतीय लीड रोल में हैं जो भारतीय लहजे में बात कर रहे हैं। उस शो का हिस्सा बनना और उसका सफल होना बहुत बड़ी बात है। ऑस्ट्रेलिया के बाद जब यह शो कनाडा में रिलीज हुआ तो वहां से इस शो के रील खूब वायरल हुए। मुझे नहीं पता था कि यह प्रोजेक्ट इंडिया में रिलीज हो पाएगा।
एक्टिंग नहीं फीलिंग्स समझना जरूरी था
किरदार की तैयारी के बारे में बात करते हुए अक्षय अजीत सिंह ने कहा- यश एक ऐसा लड़का था। अपने इमोशन से भागता था। अपनी भावनाएं नहीं व्यक्त कर पाता था। यह ऐसा किरदार था, जिसमें एक्टिंग नहीं करनी थी। किरदार की फीलिंग्स को अपने अंदर महसूस करना जरूरी था। जब मैंने ऐसा किया तब किरदार निभाना सहज हो गया।