6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने जॉइंट ग्रेजुएशन लेवल (CGL) 2024 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग ने सभी पोस्ट के लिए कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी घोषित किया है।
18,174 पदों पर होगी भर्ती
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने ऑप्शन प्रेफरेंस को सिलेक्ट किया था, उन्हें ही फाइनल सिलेक्शन के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने ऑनलाइन प्रेफरेंस सिलेक्ट किया है और सेक्शन 1 और सेक्शन 2 को क्वालिफाई किया है, वे आगे वेरिफिकेशन के लिए एलिजिबल होंगे। इसमें टोटल 18,174 पदों पर भर्ती होगी।
1,267 कैंडिडेट्स के फाइनल रिजल्ट रोके गए
इसमें 1,267 कैंडिडेट्स के फाइनल रिजल्ट रोक दिए गए हैं। वहीं 253 कैंडिडेट्स की टियर II एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
कैटेगरी वाइज लिस्ट

इस परीक्षा में लगभग 30 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। टियर-1 की परीक्षा 5 दिसंबर 2024 को और टियर-2 की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। इससे ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती की जाएगी। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर आदि के पद भरे जाएंगे।
ऐसे देखें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर नोटिस बोर्ड सेक्शन पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ पर क्लिक कर रिजल्ट चेक करें।
SSC CGL टियर-2 ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस विंडो शुरू
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने CGL टियर-2 2024 की परीक्षा लिए ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म की विंडो ओपन कर दी है यानी CGL पोस्ट और डिपार्टमेंट सिलेक्ट करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रेफरेंस फॉर्म भर सकते हैं।
SSC ने इसके लिए कुल पदों को भी जारी कर दिया है। SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जून 2024 में जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप ‘सी’ ग्रुप ‘डी’ के कुल 17,727 पदों को भरा जाना था। मगर हाल ही में जारी किए नोटिफिकेशन में इन पदों की संख्या 18,174 है।
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 1433 पद भरे जाएंगे
नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट (ASO) आदि में 1433 वैकेंसी और इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए 73 पद भरे जाएंगे।
आयोग ने कहा है, ‘ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रेफरेंस सिलेक्ट नहीं करते हैं, उन्हें फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा।’ SSC CGL परीक्षा टियर-I, टियर-II, टियर-III और टियर-IV में होती है।
इन विभागों में होगी भर्ती
- सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (ग्रुप-बी)- C&AG के अधीन भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग
- सहायक लेखा अधिकारी (ग्रुप-बी)- C&AG भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ग्रुप-बी)- केंद्रीय सचिवालय सेवा, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ग्रुप-बी)- अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर समूह (ग्रुप-सी)- सीबीडीटी
- इंस्पेक्टर (केंद्रीय उत्पाद शुल्क) (ग्रुप-बी)- CBIC
- सहायक प्रवर्तन अधिकारी (ग्रुप-बी)- प्रवर्तन निदेशालय, राजस्व विभाग
- सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-बी)- केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
- इंस्पेक्टर (ग्रुप-बी)- केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो
- जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (ग्रुप-बी)- एम/सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन
- सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II (ग्रुप-बी)- भारत के महापंजीयक (रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया)
- लेखा परीक्षक (ग्रुप-सी)- सीएंडएजी (C&AG), सीजीडीए के अधीन कार्यालय
- अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट (ग्रुप-सी)- अन्य मंत्रालय/विभाग
- वरिष्ठ सचिवालय सहायक/अपर डिवीजन क्लर्क (ग्रुप-सी)- सीएससीएस कैडर के अलावा केंद्र सरकार के कार्यालय/मंत्रालय
- टैक्स असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- सीबीडीटी/सीबीआईसी
- अपर डिवीजन क्लर्क (ग्रुप-सी)- सरकारी विभाग
कैटगरी वाइज कुल पद का नोटिफिकेशन
ये खबर भी पढ़ें….
JEE मेन्स सेशन-2 शेड्यूल जारी:2 से 9 अप्रैल के बीच दो शिफ्ट में होगी परीक्षा; जल्दी ही सिटी स्लिप जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेस टेस्ट (JEE) मेन्स सेशन -2 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक होगी। अप्रैल-सेशन में बीई व बीटेक एंट्रेंस एग्जाम 5 दिन में 9 शिफ्ट में होगी। पूरी खबर पढ़ें…