subhash ghai reveals he has stopped making films says people write scripts and dialogues on Whatsapp | सुभाष घई ने बताई फिल्में न बनाने की वजह: बोले- अब सिनेमा के लिए प्यार नजर नहीं आता, लोग भी सिर्फ पैसे कमाना चाहते हैं


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुभाष घई ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। यहां तक कि उन्होंने जैकी श्रॉफ और महिमा चौधरी जैसे कई स्टार्स को लॉन्च भी किया है। लेकिन पिछले कुछ समय से वे फिल्में नहीं बना रहे हैं। हाल ही में, सुभाष घई ने इसकी वजह का खुलासा किया है।

सुभाष घई ने यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स से बातचीत में फिल्म मेकिंग बंद करने की वजह बताई। उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्में बनाना बंद कर दिया, क्योंकि अब मुझे लोगों में सिनेमा के लिए वह प्यार नहीं दिखता। यहां तक कि मुझे अब अपनी टीम में भी वह जुनून नहीं नजर आता। वे सभी बस नौकरी कर रहे हैं।’

सुभाष घई की मानें तो अब चीजें लेन-देन वाली हो गई हैं और अब क्रिएटिव काम लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक राइटर को एक आइडिया दिया और उससे एक कहानी बनाने के लिए कहा। इसके बाद उसने मुझसे कहा कि वह इसे 15 दिनों में पूरा कर देंगे। पहला ड्राफ्ट तीन दिनों में दे देंगे और फिर उन्होंने अपनी पूरी फीस भी एडवांस में मांग ली। इसके बाद मैं हैरान रह गया और मैंने तुरंत उससे कहा, क्या तुम रोटियां बना रहे हो? ऐसे व्यक्ति के साथ मैं कैसे काम कर सकता हूं?

सुभाष घई ने वर्तमान समय में फिल्म बनाने के तरीके की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘आजकल असली क्रिएटिविटी कहीं खो गई है। अब लोग कहते हैं तुम मुझे ईमेल भेज दो, बस यही काफी है। अब तो लोग व्हाट्सएप पर ही स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखते हैं।’

सुभाष घई ने आगे कहा, आजकल के एक्टर्स खुद को ब्रांड के रूप में देखने लगे हैं। वे एक्टिंग के बजाय पैसों को ज्यादा महत्व देने लगे हैं। यही कारण है कि पिछले दस सालों में रणबीर कपूर के अलावा कोई सुपरस्टार नहीं बन सका। आज भी 80 के दशक के अभिनेता ही सुपरस्टार हैं, जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आमिर खान। ऐसा भी इसलिए क्योंकि वे उस संस्कृति से आए हैं। उन्हें पता है कौन सी फिल्म को करना चाहिए।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top