Sunita said- I have always made Govinda laugh, never made him cry | सुनीता ने कहा- हमेशा गोविंदा को हंसाया है, रुलाया नहीं: कपल तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में था, दोनों की शादी को हुए 37 साल


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले कुछ समय पहले गोविंदा और सुनीता तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे। हाल ही में सुनीता ने तलाक की खबरों को नकार दिया था। इन दिनों सुनीता से तलाक को लेकर ही सवाल किए जाते हैं। अब एक बार फिर एक्टर की वाइफ ने अपने तलाक के रूमर्स पर रिएक्शन दिया है।

मेरे दिल में कोई खोट नहीं है- सुनीता

सुनीता आहूजा ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत की। इस दौरान सुनीता से गोविंदा और उनके तलाक की अफवाहों को लेकर सवाल किया गया, सुनीता ने हंसते हुए कहा, मैं बचपन से ही ऐसी ही हूं, मेरे दिल में कोई खोट नहीं है। मैने एक पॉडकास्ट में भी कहा था कि जिसके दिल में कोई खोट होता है, वो बहुत हंसता है। लेकिन मैं बहुत शांत हूं।

मैंने हमेशा गोविंदा को हंसाया है, रुलाया नहीं

सुनीता आहूजा ने गोविंदा और अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, लोग कहते हैं कि गोविंदा एंटरटेनर हैं लेकिन गोविंदा को सिर्फ एक ही औरत एंटरटेन कर सकती है और वो है सुनीता आहूजा। मेरे अलावा गोविंदा को कोई एंटरटेन नहीं कर सकता। मैं उन्हें हंसा सकती हूं, लेकिन हां, मैंने उन्हें कभी रुलाया नहीं है।

गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे।

गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे।

सुनीता ने तलाक की खबरों पर कहा कि जब तक आप लोग हमारे मुंह से कुछ न सुनो तब तक किसी न्यूज पर रिएक्ट मत करो। जब तक हम कुछ नहीं बोल रहे सब अफवाह हैं।

तलाक की खबरों से सुर्खियों में थे गोविंदा-सुनीता

कुछ समय पहले खबरें थीं कि गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स ये भी थीं कि दोनों बीते लंबे समय से अलग-अलग रह रहे हैं। उनके वकील ने भी मीडिया से हुई बातचीत में कहा था कि कुछ समय पहले सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि, विवादों से घिरने के बाद सुनीता ने मीडिया इंटरव्यूज में इन खबरों को बेबुनियाद बताया था।

कैसे शुरू हुईं थी तलाक की खबरें

सुनीता आहूजा ने कुछ समय हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा पिछले 12 सालों से अलग रह रहे हैं। वहीं दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अपना जन्मदिन अकेले शराब पीकर मनाती हैं। सुनीता के ये बयान वायरल हो गए और तलाक की खबरें सुर्खियों में आ गईं। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 38 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top