Sunita’s statement on the news of divorce from Govinda | गोविंदा से तलाक की खबरों पर आया सुनीता का बयान: कहा- जब तक हमारे मुंह से न सुनो विश्वास मत करना, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कुछ समय पहले ही गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक की खबरों से सुर्खियों में आ गए थे। रिपोर्ट्स थीं कि सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी है। इसी बीच जब खबरें आईं कि सुनीता और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं तो खबरों ने और तूल पकड़ना शुरू कर दिया। हालांकि अब सुनीता ने तलाक पर बयान देते हुए इन खबरों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है।

बॉम्बे फैशन वीक में सुनीता ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में तलाक पर कहा है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, चाहे जो भी न्यूज आ जाए, मैंने पहले भी बोला है कि जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे विश्वास मत करना। कोई भी न्यूज पर रिएक्ट मत करना आप, जब तक हम न मुंह खोलें।

फैशन वीक में गोविंदा का नाम सुनकर गुस्सा हो गई थीं सुनीता

सुनीता आहूजा ने हाल ही में बॉम्बे फैशन वीक में बेटे यशवर्धन के साथ रैंपवॉक की थी। उनके रैंप पर आते ही फोटोग्राफर्स को गोविंदा की कमी खलने लगी और उन्होंने पूछना शुरू कर दिया कि गोविंदा कहां हैं। इस पर सुनीता ने चुप्पी साध ली।

कुछ देर बाद जब शो खत्म हुआ तब भी सुनीता से पूछा गया था कि गोविंदा कहां हैं, ये सुनते ही सुनीता इंटरव्यू अधूरा छोड़कर ही वहां से निकल गईं।

कैसे शुरू हुई थीं गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरें

सुनीता आहूजा ने कुछ समय हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा पिछले 12 सालों से अलग रह रहे हैं। वहीं दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अपना जन्मदिन अकेले शराब पीकर मनाती हैं। सुनीता के ये बयान वायरल हो गए और तलाक की खबरें सुर्खियों में आ गईं।

इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 38 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं। हालांकि बाद में उनके मैनेजर ने इन खबरों को अफवाह कहा। साथ ही ये भी कहा कि जब गोविंदा ने राजनीति में कदम रखा था, तो उन्होंने घर के पास ही एक घर किराए पर लिया था, क्योंकि पार्टी के लोग अकसर घर आते रहते थे।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top