Swara Bhaskar is surrounded by controversies again for critisizing society | फिर विवादों से घिरीं स्वरा भास्कर: भगदड़ की बजाए छावा के सीन पर इमोशनल होते लोगों को देख कहा- ऐसी सोसाइटी दिमाग और आत्मा से मरी हुई है


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल स्टारर छावा रिलीज हो चुकी है। फिल्म के एक सीन में मुगलों द्वारा संभाजी महाराज को यातनाएं देते दिखाया गया है, जिस पर जनता का इमोशनल रिएक्शन सामने आया है। पब्लिक रिएक्शन देखकर स्वरा भास्कर ने देश में बढ़ रहे भगदड़ के मामलों की बजाए फिल्म को तवज्जों देने पर समाज पर तंज कसा है।

स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा, एक ऐसा समाज जो भगदड़ और मिस मैनेजमेंट, भयानक मौतों के बाद लाशों को बुलडोजर से उठाए जाने की बजाए एक फिक्शनल फिल्म में हिंदुओं के साथ 500 साल पहले हुई यातनाओं से ज्यादा क्रोधित है, ऐसी सोसाइटी दिमाग और आत्मा से मरी हुई है।

स्वरा का ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। एक यूजर ने उनकी पोस्ट के जवाब में लिखा, एक कन्वर्टेड मोहतरमा इसलिए परेशान हैं क्योंकि एक फिल्म में ताज महल और मुगल-ए-आजम जैसी इमेजनरी फिक्शनल लव स्टोरीज की जगह कट्टर मुगलों का असल इतिहास दिखाया गया है। ये साबित करिए कि सलीम और अनारकली की कहानी असल है और औरंगजेब ने संभाजी को टॉर्चर नहीं किया था।

एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, इसके पास इतना दुस्साहस है कि इसने छत्रपति संभाजी महाराज की गरिमा को फिक्शनल और औरंगजेब की अत्याचारों को फेक कहा है। इसने मराठाओं की गरिमा को नाकार दिया और ये महाराष्ट्र में रहती है।

दूसरे यूजर ने लिखा, क्या वाकई? इस मोहतरमा ने ऐसे धर्म में शादी की है, 1400 साल पहले एक इमाम को दी गई काल्पनिक यानताओं का रोष प्रकट करने के लिए हर साल लाखों लोग सड़कों पर आकर मातम मनाते हैं और तलवारों-जंजीरों से खूनी खेल खेलते हैं। इससे पूरा ट्रैफिक व्यवस्था और बिजनेस पर असर पड़ता है। और ये हिंदुओं के वर्तमान के शोक पर लेक्चर दे रही है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top