Tamil actor Madan Bob passes away | तमिल एक्टर मदन बॉब का निधन: 71 की उम्र में लीं आखिरी सांसें, कैंसर से जूझ रहे थे, प्रभू देवा ने दी श्रद्धांजलि


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फ्रेंड्स और थेनाली जैसी बेहतरीन तमिल फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर और कॉमेडियन मदन बॉब का 71 साल की उम्र में निधन हो चुका है। एक्टर बीते लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। शनिवार की शाम उन्होंने अपने चैन्नई स्थित घर अद्यार आखिरी सांसे ली हैं।

पॉपुलर एक्टर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने मदन बॉब के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा, हमने साथ में स्क्रीन शेयर की है और उनकी मौजूदगी सेट पर हमेशा खुशी लाती थी। चीयरफुल, काइंड और हास्य से भरपूर वो हमेशा आसपास के लोगों को खुशी महसूस करवाते थे। उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

मदन बॉब का असली नाम एस. कृष्णमूर्ती था। वो बीते 40 सालों से तमिल फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है, हालांकि उन्होंने करियर की शुरुआत बतौर संगीतकार की थी। बालू महेंद्र की फिल्म नींगल केट्टवई से उन्होंने पहली बार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि पहली ही छोटी लेकिन दमदार भूमिका के चलते उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

वो बेहतरीन तमिल फिल्मों ‘नेंगल केट्टावई’ (1984), ‘वानामे एल्लई’ (1992) और ‘थेवर मगन’ में नजर आ चुके हैं। उनकी बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में ‘सथी लीलावती’, ‘चंद्रमुखी’, ‘कावालन’, ‘रन’, ‘वरलारू’, और ‘वसूल राजा एमबीबीएस’ शामिल हैं।

मदन बॉब ने रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजीत और सूर्या जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की और अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top