- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Tanushree Dutta Again Tanushree Dutta Again Made Serious Allegations Against Nana Patekarserious Allegations Against Nana Patekar
38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तनुश्री दत्ता ने फिर एक बार नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि मीटू मूमेंट के बाद जब से उन्होंने नाना पाटेकर के ‘नाम’ फाउंडेशन पर सवाल उठाए हैं, तब से उन्हें परेशान किया जा रहा है। उनका ई-मेल हैक किया गया और साथ ही कई बार उनकी ऑटो के ब्रेक तक काट दिए गए।
तनुश्री दत्ता ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें 2020 में एहसास हुआ कि कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। जो शायद अंडरवर्ल्ड के लोग हो सकते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो जहां भी जाती हैं, लोग उनका पीछा करते हैं, अगर वो इग्नोर करती हैं तो भी लोग पूरे टाइम उनकी रिकॉर्डिंग करते हैं और एहसास दिलाते हैं कि उनका पीछा किया जा रहा है।
मेरे ऑटो का ब्रेक काटा, मेरा एक्सीडेंट हुआ- तनुश्री
तनुश्री ने बातचीत में आगे कहा, मैं उज्जैन गई थी, जहां मेरा एक्सीडेंट हुआ था। किसी ने मेरे ऑटो के ब्रेक काट दिए थे। उज्जैन में एक बार नहीं बल्कि दो बार मेरे ऑटो के ब्रेक और क्लच काटे गए। मैं जिस होटल के रूम में रुकी थी, वहां की स्पेयर की किसी और को दे दी गई थी। मुझे भी पहले यकीन नहीं होता था कि ऐसा हो सकता है। मैंने फिल्मों में देखा था कि लड़की ने कुछ बोला तो उसको पागल करने के लिए, उसे मारने के लिए उसके पीछे गुंडे छोड़ दिए गए। पहले मुझे यकीन नहीं था, लेकिन फिर उन घटनाओं ने मुझे ये मानने पर फोर्स किया।
एक्ट्रेस ने बातचीत में आगे कहा, जब से मैंने 2020 में नाना पाटेकर के नाम फाउंडेशन के खिलाफ आवाज उठाई, तब से ये सब घटनाएं हो रही हैं। मेरे ई-मेल हैक किए गए। मैं हमेशा सोचती थी कि इन लोगों को कैसे पता चल जाता है कि मैं कहां जा रहा हूं। क्योंकि मेरी सारी बुकिंग डिटेल्स मेल पर आती थीं।
बातचीत में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके रोते हुए वीडियो बनाने का कारण क्या था, तो उन्होंने बताया है कि कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। लोग उनके घर आकर बेल बजाते हैं, लेकिन दरवाजा खोलने पर भाग जाते हैं। उस दिन भी यही हुआ था, जिससे उनका ब्रेकडाउन हो गया और उन्होंने वीडियो बनाकर पोस्ट कर दी।

एक्ट्रेस ने कहा है कि दो साल पहले भी वो इससे कहीं ज्यादा परेशान थीं। उन्होंने तब भी वीडियो पोस्ट किया था, लेकिन किसी ने उन्हें कॉल तक नहीं किया। ऐसे में उन्होंने सोचा नहीं था कि ये वीडियो वायरल हो जाएगा।