The exam will be held in CBT mode on June 15; Selection will be done for 52 thousand seats | NEET PG 2025 की फाइनल डेट जारी: 15 जून को CBT मोड में परीक्षा; 52 हजार सीटों पर होगा सिलेक्शन


  • Hindi News
  • Career
  • The Exam Will Be Held In CBT Mode On June 15; Selection Will Be Done For 52 Thousand Seats

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

NBEMS यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने NEET PG 2025 एग्जाम की फाइनल डेट जारी कर दी है। बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक नेशनल एलिजिबलिटी एंट्रेस टेस्ट (NEET) PG 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में दो शिफ्ट में होगी।

नोटिस में आगे कहा गया है कि NEET PG 2025 के लिए सूचना बुलेटिन को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर सही समय पर जारी किया जाएगा।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में NBEMS ने NEET PG में शामिल होने के लिए इंटर्नशिप पूरी होने की तारीख की घोषणा की गई थी। यह तारीख 31 जुलाई 2025 है।

52,000 सीटों के लिए परीक्षा

देश भर में लगभग 52,000 पोस्ट ग्रेजुएशन सीटों के लिए हर साल लगभग दो लाख MBBS ग्रेजुएट NEET PG देते हैं।

पिछले साल पहली बार NEET PG जनरल एक शिफ्ट फॉर्मेट के बजाय दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। ये 11 अगस्त को हुई थी – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक थी।

दो शिफ्ट में एग्जाम करवाने की बात को लेकर बोर्ड ने कहा सभी कैंडिडेट्स बराबर हों इसके लिए दो अलग-अलग शिफ्ट बनाई गई थी। इसमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया था।

NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई को

NEET UG 2025 के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक ये परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से शुरू हुए थे।

NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन फीस

  • जनरल कैटेगरी: 1,700 रुपए
  • ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एनसीएल : 1,600 रुपए
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ थर्ड जेंडर: 1,000 रुपए

भारत के बाहर एग्जाम सेंटर चुनने वालों के लिए फीस 9,500 रुपए है।

रजिस्ट्रेशन के लिए अब APAAR ID जरूरी नहीं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 26 जनवरी के दिन NEET UG के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी। इसमें कहा गया था कि परीक्षा के लिए APAAR ID कंपलसरी नहीं है।

NTA ने पहले 14 जनवरी 2025 को एक नोटिस जारी किया था जिसमें कैंडिडेट्स से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने और अपनी AAPAR ID को लिंक करने की बात कही गई थी जिसे एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC ID) के रूप में जाना जाता था।

ये खबर भी पढ़ें

CUET PG एडमिट कार्ड जारी:21 से 25 मार्च की परीक्षा का हॉल टिकट; रिवाइज्‍ड पैटर्न पर होगा एग्‍जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET PG 2025 एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स का एग्‍जाम 21 मार्च से 25 मार्च के बीच है, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top