The last date for application for the recruitment of Agniveervayu Musician is near, apply by 13th July | सरकारी नौकरी: अग्निवीरवायु म्यूजिशियन की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 13 जुलाई तक करें अप्लाई


  • Hindi News
  • Career
  • The Last Date For Application For The Recruitment Of Agniveervayu Musician Is Near, Apply By 13th July

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) के पद पर वैकेंसी निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 जुलाई तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
  • उम्मीदवारों को भारतीय या विदेशी किसी भी वाद्य यंत्र (म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट) को बजाना आना चाहिए। जैसे – कीबोर्ड, तबला, ड्रम, गिटार, बांसुरी या कोई और यंत्र। किसी एक या एक से ज्यादा इंस्ट्रूमेंट्स में अच्छी पकड़ और अभ्यास होना जरूरी है।
  • इस भर्ती के लिए संगीत में दक्षता होना भी अनिवार्य है।
  • उम्मीदवारों को सुर, ताल और पूरा गाना ठीक से गाने की क्षमता होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें संगीत को सुनकर पहचानने की समझ भी होनी चाहिए। यह सिर्फ किताबों की जानकारी नहीं होनी चाहिए, बल्कि असली प्रदर्शन में भी ये सब दिखना चाहिए।

शारीरिक योग्यता :

  • पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
  • 20 उठक-बैठक (squats), पुश-अप और सिट-अप भी लगाने होंगे।
  • महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8 मिनट में, साथ ही 15 उठक-बैठक, 10 पुश-अप और सिट-अप लगाने होंगे।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 17½ साल
  • अधिकतम : 21 साल

सैलरी :

  • पहले साल : 30 हजार रुपए प्रतिमाह
  • दूसरे साल : 33 हजार रुपए प्रतिमाह
  • तीसरे साल: 36,500 रुपए प्रतिमाह
  • चौथे साल : 40 हजार रुपए प्रतिमाह
  • अग्निवीरों को जोखिम भत्ता, राशन, कपड़े और अन्य भत्ते भी निर्धारित नियमों के अनुसार दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • 10वीं में मिले अंकों के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
  • शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), संगीत क्षमता की परीक्षा और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगे गए सभी डिटेल्स दर्ज करें।
  • डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
  • फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म भरकर सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

जामिया मिलिया इस्लामिया में 306 पदों पर निकली भर्ती; 80 हजार से ज्यादा सैलरी, रिटन टेस्ट से सिलेक्शन

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) ने दिल्ली में 306 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें

CCRAS में 394 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; एज लिमिट 40 साल, 1 अगस्त से करें अप्लाई

सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस (CCRAS) ने एलडीसी, स्टेनोग्राफर सहित 394 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो रही है। उसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top