The woman arrived at the king’s brother’s house with her child | इंदौर में राजा के घर बच्चा लेकर पहुंची महिला: भाई सचिन पर अवैध संबंध के आरोप लगाए; परिवार बोला- मामला कोर्ट में विचाराधीन – Indore News


राजा रघुवंशी का बड़ा भाई सचिन रघुवंशी, जिस पर महिला ने आरोप लगाए हैं।

अपने बेटे राजा की हत्या का सदमा झेल रहा इंदौर का रघुवंशी परिवार विवादों में आ गया है। राजा के बड़े भाई पर एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सचिन रघुवंशी ने उससे मंदिर में शादी की। सचिन और उसका डेढ़ साल का एक बच्चा भी है।

.

इसी बच्चे को लेकर महिला मंगलवार दोपहर सचिन के घर पहुंची। महिला हंगामा करने लगी तो सचिन घर से चला गया। उसने कहा कि महिला ब्लैकमेल कर रही है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। महिला ने आरोप लगाया कि बच्चे का डीएनए सचिन से मैच हो गया था, लेकिन कानूनी लड़ाई अब भी चल रही है।

मैं चाहती हूं कि उसे और बच्चे को सचिन अपनाए और परिवार का हिस्सा बनाए। महिला ने कहा कि मैं जब सचिन के घर पहुंची तो उसकी मां ने अंदर से ताला लगा दिया और सचिन गाड़ी में बैठकर चला गया। मैंने उसे गेट के बाहर भी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका।

महिला बोली- हर बार मेरा अपमान हुआ महिला ने आरोप लगाया कि सचिन और उसके परिवार ने जानबूझकर उसे और बच्चे को समाज से अलग-थलग करने की कोशिश की। उसने कहा- मैंने कई बार कोर्ट का सहारा लिया, लेकिन हर बार मेरा अपमान हुआ। अगर सचिन ने शादी को स्वीकार कर पूरे सम्मान के साथ निभाया होता, तो आज ये नौबत नहीं आती।

शादी के वीडियो और रस्मों के पुख्ता सबूत महिला ने यह भी दावा किया कि उसके पास सचिन के साथ शादी के वीडियो और मंदिर में हुई रस्मों के पुख्ता सबूत हैं, जिन्हें कोर्ट में भी पेश किया है। महिला को उम्मीद है कि अदालत उसे न्याय दिलाएगी और सचिन रघुवंशी को उसके किए की सजा मिलेगी।

हनीमून पर गए राजा का शिलॉन्ग में मर्डर

मेघालय में राजा की हत्या के आरोप में पत्नी सोनम फिलहाल शिलॉन्ग जेल में बंद है।

मेघालय में राजा की हत्या के आरोप में पत्नी सोनम फिलहाल शिलॉन्ग जेल में बंद है।

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम रघुवंशी से शादी हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव शिलॉन्ग की एक घाटी में बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी।

यह खबर भी पढ़ें… राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनेगी

राज रघुवंशी मर्डर केस को लेकर बॉलीवुड के डायरेक्टर एस.पी. निंबावत फिल्म बनाने जा रहे हैं। मंगलवार को इंदौर में उन्होंने इसकी जानकारी दी।

राज रघुवंशी मर्डर केस को लेकर बॉलीवुड के डायरेक्टर एस.पी. निंबावत फिल्म बनाने जा रहे हैं। मंगलवार को इंदौर में उन्होंने इसकी जानकारी दी।

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब एक फिल्म बनने जा रही है। फिल्म को एस.पी. निंबावत डायरेक्ट करेंगे। मंगलवार दोपहर को निंबावत मुंबई से इंदौर पहुंचे और राजा के परिवार से मुलाकात की। कई फिल्में बना चुके एस.पी. निंबावत ने बताया कि इस फिल्म का नाम हनीमून इन शिलॉन्ग रखा गया है। मीडिया ने इस केस को इतना हाइलाइट किया कि पूरा बॉलीवुड इस केस के बारे में जानता है।पढ़ें पूरी खबर



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top