There was a lot of drama in my last few relationships | मेरे पिछले कुछ रिश्तों में बहुत ड्रामा हुआ: अभय देओल बोले- मैं किसी पर उंगली नहीं उठा रहा, लेकिन मैंने रिलेशनशिप में वायलेंस झेला है


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अभय देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने पास्ट रिलेशनशिप में इमोशनल अब्यूज झेलना पड़ा था। अभय हमेशा से ही रिश्तों और शादी के बारे में अपने विचार खुलकर रखते रहे हैं। वो 48 साल के हैं और सिंगल हैं।

मैं हिंसा में यकीन नहीं करता

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपने पुराने रिश्ते और पूर्व प्रेमिकाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि पास्ट रिलेशनशिप में उन्हें वायलेंस का सामना किया है। और वह हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं। अभय अपनी एक्स के बारे में कहते हैं कि उनकी एक पार्टनर आत्ममुग्ध थीं। उन्हें वो बिना इमोशन की और साजिश वाली लगती थीं।

अभय एक्ट्रेस प्रीति देसाई और आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान को डेट कर चुके हैं।

अभय एक्ट्रेस प्रीति देसाई और आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान को डेट कर चुके हैं।

इंटरव्यू में अभय पार्टनर के बीच वैल्यू सिस्टम पर भी बात करते नजर आए। उनका मानना है कि रिश्ते को देखने के मामले में दोनों पार्टनर का नजरिया एक होना चाहिए। एक्टर ने कहा, ‘मैं हिंसा में विश्वास नहीं करता और मेरे पिछले कुछ रिश्तों में काफी ड्रामा हुआ है। कई बार तो आपका पार्टनर हिंसक भी हो जाता है। खास करके इमोशनली। और ये अच्छी बात नहीं है। न ही यह मेरे साथी के लिए और न ही मेरे लिए। मैं किसी पर उंगली नहीं उठा रहा। यह सीखने की प्रक्रिया है।’

उन्होंने बताया कि पास्ट में वे अच्छे और बुरे दोनों रिश्तों में रहे हैं। अभय कहते हैं, ‘मेरे कुछ अच्छे रिश्ते रहे हैं, कुछ बहुत ही दुखद भी रहे हैं। मेरी कुछ साथी ऐसे भी रही हैं जिनसे मुझे बहुत अच्छा सहयोग मिला, लेकिन मैं गलत व्यक्ति रहा हूं।’

शादी का सिस्टम नेचुरल नहीं है

इसी इंटरव्यू में अभय ने शादी पर भी अपने विचार साझा किए और कहा कि वह इसे एक नेचुरल फिनोमिना के रूप में नहीं देखते हैं। अभय ने कहा कि शुरुआत में शादी पॉलिटिकल फोर्स के रूप में पेश किया गया था और इसका प्रेम से कोई लेना-देना नहीं था।

अभय की इस साल शबाना आजमी औऱ जीनत अमान के साथ 'बन टिक्की' फिल्म आई है।

अभय की इस साल शबाना आजमी औऱ जीनत अमान के साथ ‘बन टिक्की’ फिल्म आई है।

उन्होंने कहा, ‘नेचर में, आप प्यार करते हैं, आप प्यार नहीं करते हैं। कोई भी आपको एक से अधिक साथी रखने के लिए जज नहीं करता है। आप पार्टनर बना सकते हैं और जीवन भर उसी के साथ रह सकते हैं । या फिर आप अकेले रह सकते हैं क्योंकि आप अकेले रहने में सक्षम हैं और जानते हैं कि आप कौन हैं। शादी को लेकर अपनी राय में उन्होंने कहा कि ‘मैं कपल और दुखी होने के बजाए अकेले और सिंगल रहना पसंद करूंगा।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top