- Hindi News
- Career
- There Was A Ruckus Over Naming RSS Among The Terrorist Organizations
23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एमए सेकेंड ईयर के एग्जाम पेपर पर घमासान छिड़ गया है। दरअसल, पॉलिटिकल साइंस के पेपर में एक सवाल पूछा गया- इनमें से किसे परमाणु समूह नहीं माना जाता है? इसके जवाब में 4 ऑप्शन दिए गए- नक्सली समूह, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट, दल खालसा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ।
इस सवाल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ABVP से जुड़े स्टूडेंट्स ने इसका विरोध शुरू कर दिया। स्टूडेंट्स का कहना था कि RSS एक राष्ट्रवादी संगठन है। ऐसे में उसका नाम आतंकी-नक्सली संगठनों के साथ रखना बेहद गलत है।
छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई और यूनिवर्सिटी फैकल्टी से इसकी शिकायत की। इसके बाद छात्र रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे। पहले गेट बंद करके छात्रों को रजिस्ट्रार ऑफिस जाने से रोका गया, मगर छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में छात्रों ने रजिस्ट्रार और बाकी अधिकारियों से बात की।
सवाल बनाने वाली प्रोफेसर पर कार्रवाई
ये सवाल पॉलिटिकल साइंस की प्रोफेसर सीमा पंवार ने तैयार किया था। यूनिवर्सिटी ने उन्हें परीक्षा और मूल्यांकन के काम से हटा दिया है। यूनिवर्सिटी का निर्देश है कि अब न तो वो पेपर बना सकेंगी, न ही उससे जुड़े किसी काम में हिस्सा ले सकेंगी। हालांकि उन्होंने इस गलती के लिए माफी भी मांगी।
उन्होंने कहा कि सवाल तय सिलेबस से ही बनाया है। मगर उनका इरादा किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था। अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह इसके लिए माफी मांगती हैं।
सोशल मीडिया पर भी छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर भी मामले को लेकर बहस छिड़ गई। कई यूजर्स का कहना है कि ऐसा किसी खास विचारधारा के चलते जान बूझकर किया गया है। वहीं, कुछ यूजर्स इसे लापरवाही बता रहे हैं। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने भरोसा दिलाया कि मामले की पूरी जांच होगी और भविष्य में ऐसा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें…
गले में कुत्ते का पट्टा डाला, कपड़े उतरवाए:मुंह से उठवाए जमीन पर पड़े सिक्के; सेल्स टारगेट पूरा न होने पर अमानवीय सजा

इन दिनों केरल की एक मार्केटिंग फर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आदमी के गले में कुत्ते का पट्टा बंधा हुआ दिखता है। एक दूसरा व्यक्ति उसे ऐसे टहला रहा है जैसे किसी कुत्ते को टहलाया जाता है। एक दूसरे वीडियो में कुछ कर्मचारी किसी के आदेश पर अपने कपड़े उतारते हुए नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढें…