- Hindi News
- Career
- These Courses Will Enhance Your Skills Along With Graduation; Whether You Are Going For NEET Or UPSC, This Degree Will Come In Handy
20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 47 वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल एक पेरेंट्स का है और दूसरा सवाल राजस्थान से एक स्टूडेंट् का है।
सवाल-मेरी बेटी ने 10वीं पास की है, 11वीं में उसने बायोलॉजी ले रखी है। IAS, UPSC एग्जाम की तैयारी करे लेकिन वो NEET की तैयारी करना चाहती है। क्या करें?
जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- अगर आपकी बेटी ने PCM से 12वीं की है, तो आपको PCM+BIO या PCM+ Biotechnology करना होगा उसके बाद ही आपकी बेटी NEET दे पायेंगी। वहीं आप UPSC करवाना चाहते हैं तो वो ग्रेजुएशन के बाद ही हो पाएगा, तो आप चाहें तो उन्हें BSc बायोटेक्नोलॉजी, BSc एग्रीटेक्नोलॉजी में भी ग्रेजुएशन करवा सकते हैं।
सवाल– मेरा फर्स्ट ईयर हो चुका है मैं सेकेंड ईयर में हूं। मुझे इसके साथ में ITI डिप्लोमा करना है। मुझे इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने का मन है। क्या मैं अपने कॉलेज से दोनों एक साथ कर सकता हूं? जवाब– सीनियर करियर काउंसलर डॉ आशीष श्रीवास्तव बताते हैं-
आप दोनों कोर्स एक साथ कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने शहर के आसपास की आईटीआई में अप्लाई करें। आप राजस्थान के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। मेरिट के बेसिस पर आपका सिलेक्शन होगा। दो साल का कोर्स होता है। इस कोर्स के बाद आप प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। आप चाहें तो अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…