three delhi kids missing to meet salman khan found safe | फ्री फायर पर एक शख्स से दोस्ती हुई: जिसने कहा सलमान से मिलवाऊंगा, एक्टर से मिलने के लिए दिल्ली के 3 बच्चे घर से निकले

[ad_1]

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में रहने वाले 13, 11 और 9 साल के तीन बच्चे 25 जुलाई को अचानक लापता हो गए। तीनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। पुलिस जांच में पता चला कि तीनों सलमान खान से मिलने के लिए घर से निकले थे।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों की एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप (फ्री फायर) पर महाराष्ट्र के जालना निवासी वहीद नामक युवक से दोस्ती हुई थी।

वहीद ने दावा किया था कि वह एक्टर सलमान खान से मिल चुका है और उनसे मिलवाने की कोशिश कर सकता है। तीनों ने वहीद की बातों पर भरोसा कर जालना और फिर मुंबई जाने की योजना बनाई।

बच्चें​बिना बताए घर से निकल गए

बच्चों ने बिना अपने परिवार को बताए घर छोड़ा। इसके बाद परिवारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को एक बच्चे के घर से हाथ से लिखा हुआ नोट मिला। इसमें लिखा था कि वे जालना में वहीद से मिलने जा रहे हैं। यही इस मामले में पहली बड़ी कड़ी बनी।

इसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो बच्चों को अजमेरी गेट के पास देखा गया। इससे अनुमान लगाया गया कि वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन पकड़ी।

संभावित ट्रेनों और रूट के आधार पर पुलिस ने शक जताया कि वे ‘सचखंड एक्सप्रेस’ से महाराष्ट्र की ओर निकले होंगे। NDTV के मुताबिक बच्चे बिना टिकट के ट्रेन में बैठ गए थे।

वहीद ने मिलने से मना कर दिया

जब वहीद को पता चला कि मामला पुलिस तक पहुंच चुका है, तो उसने बच्चों से मिलने का इरादा बदल दिया। इसके बाद बच्चों ने जालना जाने का प्लान छोड़ दिया और नासिक में ट्रेन से उतर गए।

हालांकि, वहीद से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन मोबाइल लोकेशन से बच्चों का पता चल सका।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने रेलवे पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया।

चार दिन बाद मंगलवार को तीनों बच्चे नासिक के एक रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित मिले। पुलिस ने बच्चों को अपनी सुरक्षा में ले लिया और उन्हें वापस दिल्ली भेजने की तैयारी शुरू कर दी। तीनों बच्चे बिल्कुल ठीक हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top