Tragic Gurugram Drowning: Two Youths Die in Aravali Rainwater Pond Accident | गुरुग्राम में गड्ढे में डूबने से 3 युवकों की मौत: झरने को देखने गए; एक नहाने उतारा, उसे बचाने के चक्कर में 2 और डूबे – gurugram News

[ad_1]

अरावली की पहाड़ी, जहां गड्‌ढे में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई।

हरियाणा के गुरुग्राम में गड्‌ढे में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने गए थे। इसी दौरान एक युवक नहाने के लिए गड्‌ढे में उतर गया। इस दौरान वह डूबने लगा तो दोनों युवक उसे बचाने लगे, लेकिन पैर फिसलने से वे भ

.

मृतकों की पहचान सुरजीत, आशीष और देवेंद्र के रूप में हुई है। युवक उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा गुरुवार को करीब 1 बजे हुआ। अरावली की पहाड़ियों में माइनिंग की वजह से 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बना हुआ था।

युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा गया है। मॉर्च्युरी के गेट पर पानी भरा हुआ है।

युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा गया है। मॉर्च्युरी के गेट पर पानी भरा हुआ है।

तीनों किराए के मकान में रहते थे एसीपी साउथ सुरेंद्र फौगाट ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि तीनों युवक भोंडसी में किराए पर रहते थे। गुरुवार को दोपहर को पहाड़ी की तरफ झरना देखने गए थे। इसी दौरान एक युवक नहाने के लिए उतर गया।

बचाने गए दोनों युवक भी गड्‌ढे में गिरे नहाते हुए वह गहरे पानी की तरफ चला गया, तो दोनों युवक उसे बचाने लगे, लेकिन पैर फिसलने से वे भी गड्‌ढे में गिर गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और तीनों को गड्‌ढे से बाहर निकाला।

ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक ग्रामीण उनको रेस्क्यू करके अस्पताल लेकर जा चुके थे। तीनों युवकों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

अवैध माइनिंग के कारण हुआ गड्ढा बरसात के दौरान पहाड़ियों पर झरने बन जाते हैं। इन झरनों को देखने के लिए लोग पैदल ही आते-जाते हैं। जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां पर पहले अवैध माइनिंग होती थी, जिसके कारण 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण यह गड्ढा पानी से लबालब हो गया है। इस क्षेत्र में जंगली जानवर भी रहते हैं।

————

ये खबर भी पढ़ें…

गुरुग्राम में एयरपोर्ट से आ रही युवती की मौत. स्टाफ को ड्रॉप करने वाली कैब डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर-सिक्योरिटी गार्ड घायल

गुरुग्राम के खांडसा रोड पर गुरुवार तड़के एयरपोर्ट स्टाफ को ड्रॉप कर रही कैब सड़क पर रखे सीमेंट के भारी भरकम डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ के रूप में कार्यरत युवती वंशिका की मौत हो गई। इस हादसे में कैब ड्राइवर और एक सिक्योरिटी गार्ड भी घायल हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top