Ujjain Teacher Accused of Forcing Quran Reading, Burning Hindu Symbols | छात्र बोले- टीचर कुरान पढ़ने का दबाव बनाते हैं: उज्जैन के स्कूल में भारत माता, देवी-देवताओं की तस्वीर जलाईं, हत्या की धमकी का आरोप – Ujjain News

[ad_1]

आरोपी शिक्षक शकील मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उज्जैन के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक शकील मोहम्मद पर आरोप है कि वह छात्रों पर कुरान पढ़ने का दबाव बनाता है। शिक्षक ने देवी-देवताओं और भारत माता की तस्वीरें जला दीं। पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

.

मामला ग्राम नागपुरा के सरकारी मिडिल स्कूल का है। स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने चाचा रोहित राठौर को पूरी बात बताई। इसके बाद रोहित ने झारड़ा थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को जब मामले का पता चला तो उन्होंने थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी और संकुल प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू संगठन के लोगों ने थाना प्रभारी को शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

हिंदू संगठन के लोगों ने थाना प्रभारी को शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सर ने हमारे सामने भगवान की तस्वीरें जलाईं रोहित ने अपनी शिकायत में बताया, मेरा भतीजा शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागपुरा में कक्षा छठवीं में पढ़ता है। बुधवार सुबह उसने स्कूल जाते समय बताया कि 11 जुलाई को शाम 4 बजे छुट्टी के बाद हमारे सामने शकील सर ने भारत माता की तस्वीर को जला दिया। फिर माता सरस्वती, गणेश जी और अन्य महापुरुषों की तस्वीरें तोड़ दीं। सर ने कहा कि किसी को बताई तो सभी को जान से खत्म कर दूंगा। कई बार क्लास में पढ़ाते समय शकील सर बोलते हैं कि कुरान पढ़ो। मैं नमाज पढ़ना और बोलना सिखाऊंगा।

शिक्षक पर देवी-देवताओं की तस्वीरों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

शिक्षक पर देवी-देवताओं की तस्वीरों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

स्कूल के बाहर मिली अधजली तस्वीर रोहित अपने दोस्त लालचंद विश्वकर्मा को लेकर स्कूल पहुंचे। स्कूल के बाहर अधजली भारत माता की तस्वीर मिली। स्कूल के बाहर मौजूद बच्चों ने बताया कि शकील सर ने फोटो जलाए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक ने लसूड़िया मंसूर सहित अन्य जगहों पर रहते हुए भी ऐसे काम किए हैं।

बच्चों ने बताया कि शिक्षक ने भारत माता की तस्वीरें जलाकर फेंक दी।

बच्चों ने बताया कि शिक्षक ने भारत माता की तस्वीरें जलाकर फेंक दी।

झारड़ा टीआई आनंद भाबोर ने बताया

QuoteImage

शिक्षक शकील मोहम्मद के खिलाफ भारत माता की तस्वीर जलाने, छात्रों को धर्म विशेष के प्रति प्रभावित करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top