[ad_1]
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 24 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है। ये ऐप्स एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पेश कर रहे थे। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) को इन OTT ऐप्स-वेबसाइट्स को ब्लॉक करने को कहा है।
बैन ऐप्स में ALTT, Ullu, बिग शॉट्स, देसी फ्लिक्स, बूमेक्स, नवरस लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाव एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनियो, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स VIP, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स VIP, फ्यूगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।
इससे पहले मार्च 2023 में सरकार ने अश्लील कंटेंट को लेकर 18 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया था साथ ही 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स भी ब्लॉक कर दिए थे। इससे पहले इन OTT ऐप्स को कई बार चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद इनके कंटेंट में किसी तरह का सुधार नहीं पाया गया।
[ad_2]
Source link