Uncle Anu Malik took away father’s job – Amal Malik | अंकल अनु मलिक ने छीना पिता का काम- अमाल मलिक: कहा- डैड को मिलने वाली फिल्में प्रोड्यूसर से कम पैसे लेकर कर लेते थे; मर्डर से किया रिप्लेस


19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में अपने अंकल और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक से मतभेदों पर बात की है। उन्होंने बताया है कि अनु मलिक उनके पिता डब्बू मलिक से काम छीन लेते थे। उनके पिता को जो भी फिल्में मिलती थीं, अनु मलिक प्रोड्यूसर से कम फीस लेने के नाम पर वो फिल्में अपने नाम करवा लिया करते थे। सिंगर ने ये भी बताया है कि इन सबके चलते उनके पिता 35 साल की उम्र में डिप्रेशन में चले गए थे। वो हमेशा से इस बात पर बदला लेना चाहते थे।

हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने कहा है कि अनु मलिक हमेशा से खुद को बेस्ट समझते थे। वो दुनिया के सामने साबित करना चाहते थे कि वो मलिक फैमिली के बेस्ट कंपोजर हैं। अमाल ने आगे कहा, ‘वो प्रोफेशनली एक फाइटर थे। वो फिल्मों के लिए झगड़ते थे। जब भी मेरे पिता के साथ कोई फिल्म अनाउंस होती थी तो वो प्रोड्यूसर के पास जाकर कहते थे कि मैं कर लेता हूं कम प्राइस में या फ्री में। ऐसा बहुत किया उन्होंने। उस ऐरा के म्यूजिक डायरेक्टर सिर्फ वही नहीं बहुत लोग ऐसा करते थे। आज भी करते हैं बहुत लोग।’

अनु मलिक, डब्बू मलिक के छोटे भाई हैं।

अनु मलिक, डब्बू मलिक के छोटे भाई हैं।

आगे अमाल ने कहा, ‘अगर अनु मलिक (अंकल), डब्बू मलिक (पिता) को दबाना नहीं तो अमाल मलिक आकर इंडस्ट्री में चीढ़-फाड़ कर नाम नहीं बना पाता।’

बातचीत में अमाल मलिक ने ये भी बताया है कि फिल्म मर्डर पहले उनके पिता डब्बू मलिक को मिली थी, जो बाद में अनु मलिक के पास चली गई। इसके अलावा अनु मलिक ने उन्हें टी-सीरीज की भी कई फिल्मों से रिप्लेस कर दिया था।

डब्बू मलिक, अरमान मलिक और अमाल मलिक के पिता हैं।

डब्बू मलिक, अरमान मलिक और अमाल मलिक के पिता हैं।

बताते चलें कि अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक और अनु मलिक भाई हैं। बीते कुछ सालों से दोनों परिवारों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top