हिमाचल के लाहौल स्पीति के कुंजम दर्रा में किरेन रिजिजू मोहित चौहान और कंगना रनोट के साथ
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू हिमाचल के लाहौल स्पीति के कुंजम दर्रा में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर पार्श्व गायक मोहित चौहान और सांसद कंगना रनोट के साथ एक गाना गुनगुनाते हैं। इसका वीडियो उन्होंने खुद अपने एक्स मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है।
.
इस पर रिजिजू लिखते हैं कि इतनी ऊंचाई पर गाना गाना मुश्किल होता है, क्योंकि अधिक ऊंचाई की वजह से यहां ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।
रिजिजू ने कुंजम दर्रा पहुंचने पर मोहित चौहान से गाना सुनने की इच्छा जाहिर की। तब मोहित चौहान ने महेंद्र कपूर द्वारा गाए गाने ‘संसार की हर शह का इतना ही फसाना है, एक धुंध से आना है, इक धुंध में जाना में है’.. गाना गुनगुनाया।
इस दौरान उनके साथ मोहित चौहान और कंगना के अलावा स्थानीय विधायक अनुराधा राणा और लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर भी मौजूद रहे।

4 दिन के हिमाचल दौरे पर आए थे रिजिजू
किरेज रिजिजू चार दिन के हिमाचल के दौरे पर थे। यहां उन्होंने शिमला में इमरजेंसी के 50 साल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा। इसके बाद वह किन्नौर और फिर लाहौल स्पीति गए। दोनों जगह उन्होंने करोड़ों रुपए की विभिन्न प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
रिजिजू ने किन्नौर के तरांडा ढांक का वीडियो भी शेयर किया था
इससे पहले किरेज रिजिजू ने शिमला से किन्नौर जाते वक्त 90 डिग्री के ढलान वाले तरांडा ढांक को काटकर बनाई गई खतरनाक सड़कों का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था। इसमें वह कह रहे थे कि अगर यहां से कोई नीचे गिर जाए तो जिंदा तो हड्डी भी नहीं मिलेगी। अब उनका यह नया वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रहा है।