UP Current Affairs – 28 March | 47th National Junior Girls Handball Tournament held in Lucknow; Banking Laws (Amendment) Bill 2024 passed by Parliament | यूपी करेंट अफेयर्स – 28 मार्च: 47वां नेशनल जून‍ियर गर्ल्‍स हैंडबॉल टूर्नामेंट लखनऊ में आयोजित; बैंकिंग कानून विधेयक 2024 संसद से पारित


  • Hindi News
  • Career
  • UP Current Affairs 28 March | 47th National Junior Girls Handball Tournament Held In Lucknow; Banking Laws (Amendment) Bill 2024 Passed By Parliament

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 28 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स-

1. 47वां नेशनल जून‍ियर गर्ल्‍स हैंडबॉल टूर्नामेंट आयोजित: 26 से 30 मार्च तक लखनऊ में 47वें नेशनल जून‍ियर गर्ल्‍स हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।

जूनियर बालिका हैंडबॉल टूर्नामेंट में कुल 30 टीमें हिस्सा ले रहीं है।

जूनियर बालिका हैंडबॉल टूर्नामेंट में कुल 30 टीमें हिस्सा ले रहीं है।

  • यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर इसका आयोजन हो रहा है।
  • आयोजन हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से किया जा रहा है।
  • टूर्नामेंट केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जा रहा है।

राष्ट्रीय

2. बैंकिंग कानून विधेयक 2024 संसद से पारित: 26 मार्च को बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 राज्यसभा से पारित होने के साथ ही संसद से पारित हो गया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया।

  • इसके तहत बैंक खाताधारकों को अधिकतम चार नॉमिनी रखने की अनुमति होगी।
  • इसे राज्यसभा ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
  • 3 दिसंबर, 2024 को ये विधेयक लोकसभा से पारित हुआ था।
  • इस नए विधेयक में बैंकिंग नियमों को ग्राहकों के हित में और अधिक आसान बनाया गया है।

3. बोलार्ड पुल टग ‘युवान’ का इंडक्शन हुआ: 26 मार्च को चौथे 25 टन बोलार्ड पुल (BP) टग ‘युवान’ के इंडक्शन समारोह का आयोजन किया गया।

इंडक्शन कार्यक्रम आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित नेवल डॉकयार्ड में किया गया।

इंडक्शन कार्यक्रम आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित नेवल डॉकयार्ड में किया गया।

  • ये टग भारतीय नौसेना के लिए छह (6) 25T BP टग्स के निर्माण हेतु किए गए एक समझौते का हिस्सा है।
  • ये समझौता टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL), कोलकाता के साथ 12 नवंबर 2021 को किया गया था।
  • इन टग्स को भारतीय रजिस्टर ऑफ शिपिंग (IRS) के नौसेना नियमों और विनियमों के अनुसार स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है।
  • शिपयार्ड पहले ही तीन टग्स भारतीय नौसेना को सौंप चुका है, जो नौसैनिक जहाजों और पनडुब्बियों को बर्थिंग, अनबर्थिंग और संकरे जल क्षेत्रों में ऑपरेशन में सहायता कर रहे हैं।

4. ग्रामीण विकास मंत्रालय और UNICEF-YuWaah के बीच समझौता: ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के युवा (YuWaah) पहल ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (SOI) पर साइन किए हैं।

ग्रामीण विकास मंत्रालय और UNICEF-YuWaah के बीच समझौता कार्यक्रम राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुआ।

ग्रामीण विकास मंत्रालय और UNICEF-YuWaah के बीच समझौता कार्यक्रम राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुआ।

  • यह 3 साल की साझेदारी आजीविका के अवसर पैदा करने पर केंद्रित है।
  • इसमें स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को नौकरियों, सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट, आंत्रप्रेन्योरशिप और स्किल डेवलपमेंट इनिशिएटिव्स से जोड़ा जाएगा।
  • इससे ग्रामीण एरिया में फीमेल वर्क फोर्स पार्टिसिपेशन को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस समझौते के तहत 5 राज्यों आंध्र प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान के 5 ब्लॉकों में ‘कंप्यूटर दीदी केंद्रों’ और ‘दीदी की दुकान’ की स्थापना के जरिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय

5. श्रीलंका में अंतर्राष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव आयोजित हुआ: 26 मार्च को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में अंतर्राष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।

कॉन्क्लेव का आयोजन कोलंबो के स्‍वामी विवेकानंद सांस्‍कृतिक केंद्र में किया गया।

कॉन्क्लेव का आयोजन कोलंबो के स्‍वामी विवेकानंद सांस्‍कृतिक केंद्र में किया गया।

  • यह आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान तथा कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के सहयोग से किया गया।
  • श्रीलंका में सीता एलिया, मनावरी मंदिर और मुन्नेश्वरम मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थान हैं।

स्पोर्ट्स

6. सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड जीता: 25 मार्च को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित ‘सेपक टाकरा विश्व कप 2025’ में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीता।

भारतीय दल ने सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 में कुल 7 पदक जीते हैं।

भारतीय दल ने सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 में कुल 7 पदक जीते हैं।

  • सेपक टाकरा विश्‍वकप को किक वॉलीबॉल वर्ल्‍डकप भी कहा जाता है।
  • ये आयोजन पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 20 से 25 मार्च तक किया गया।
  • इस विश्व कप में विश्व के 20 देशों के 300 से ज्यादा प्लेयर्स और ट्रेनर्स ने हिस्सा लिया।

28 मार्च का इतिहास:

  • 1552 में सिखों के दूसरे गुरु गुरु अंगद देव का निधन हुआ था।
  • 1969 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति आइजनहावर का निधन हुआ था।
  • 1995 में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी का निधन हुआ था।
  • 2000 में वेस्टइंडीज प्लेयर कोर्टनी वाल्श ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का कपिल देव का रिकार्ड (तत्कालीन) तोड़ा था।

ये खबर भी पढ़ें….

यूपी करेंट अफेयर्स – 27 मार्च: ब्लैक-सी में युद्धविराम पर रूस-यूक्रेन सहमत; माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर स्मारक टिकट जारी

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 27 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top