UP Current Affairs – 4th March | Digital library will be established at every Gram Panchayat level, Anora, based on the story of a sex worker, won 5 Oscars | यूपी करेंट अफेयर्स – 4 मार्च: नोएडा फिल्‍म सिटी परियोजना का शुभारंभ; 97वें ऑस्‍कर अवॉर्ड्स की घोषणा हुई


  • Hindi News
  • Career
  • UP Current Affairs 4th March | Digital Library Will Be Established At Every Gram Panchayat Level, Anora, Based On The Story Of A Sex Worker, Won 5 Oscars

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 4 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स-

1. यूपी में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी: 2 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की।

डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को डिजिटल रूप में आधुनिक शिक्षा प्रणाली और संसाधन मुहैया कराना है।

डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को डिजिटल रूप में आधुनिक शिक्षा प्रणाली और संसाधन मुहैया कराना है।

  • पहले चरण में 22,700 ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होगी।
  • इसके लिए प्रदेश सरकार प्रति लाइब्रेरी 4 लाख रुपए की राशि खर्च करेगी।

2. वाराणसी के डोमरी में बसेगा वन क्षेत्र: 2 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी के डोमरी में वन क्षेत्र बसाने का फैसला किया है।

वाराणसी नगर निगम के माध्यम से इस कार्य को पूरा किया जायेगा।

वाराणसी नगर निगम के माध्यम से इस कार्य को पूरा किया जायेगा।

  • इसके अंतर्गत वाराणसी नगर निगम के डोमरी गांव के 350 बीघा जमीन पर वन क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
  • इस वन क्षेत्र से वाराणसी शहर के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ ही जैव-विविधता को संरक्षित किया जाएगा।

3. नोएडा फिल्म सिटी परियोजना का शुभारंभ: 2 मार्च को नोएडा फिल्म सिटी परियोजना का शुभारंभ हुआ।

इस फिल्म सिटी का निर्माण भूटानी इंफ्रा कंपनी लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है।

इस फिल्म सिटी का निर्माण भूटानी इंफ्रा कंपनी लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है।

  • 230 एकड़ के क्षेत्र में इस पूरी फिल्म सिटी को विकसित किया जाना है।
  • इस फिल्म सिटी में फिल्म विश्वविद्यालय के साथ फिल्म निर्माण से संबंधित सभी सुविधाएं शामिल रहेगी।

राष्ट्रीय

4. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, 3 से 6 मार्च, 2025 तक स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस, विश्‍व के सबसे बड़े और प्रभावशाली प्रौद्योगिकी और दूरसंचार कार्यक्रमों में से एक है। (फोटो- केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया)

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस, विश्‍व के सबसे बड़े और प्रभावशाली प्रौद्योगिकी और दूरसंचार कार्यक्रमों में से एक है। (फोटो- केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया)

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्‍ल्यूसी) में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन के साथ-साथ ‘भारत पवेलियन’ का उद्घाटन करेंगे।
  • इंडिया मोबाइल कांग्रेस एक ऐसा मंच है, जो भारत के नवाचार पारिस्थितिकी सिस्‍टम को उजागर करता है।
  • इस मंच के माध्‍यम से अग्रणी दूरसंचार कंपनियां एवं इनोवेटर्स अपनी अत्याधुनिक प्रगति और स्‍थाई समाधानों का प्रदर्शन करते हैं।
  • भारत पवेलियन में 38 भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माता अपने अत्याधुनिक उत्पादों, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का प्रदर्शन करेंगे।

5. 1 मार्च से शुरू हुआ जन औषधि सप्ताह-2025: पूरे देश में जन-औषधि के बढ़ते महत्त्व को रेखांकित करते हुए 1 से 7 मार्च, 2025 तक जन –औषधि सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार, 1 मार्च को 'जन औषधि रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार, 1 मार्च को ‘जन औषधि रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

  • इसका आयोजन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तत्वाधान में हो रहा है।
  • इस सप्ताह की अगली कड़ी में 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जायेगा।
  • वर्तमान में देश भर में 15,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं।
  • भारत सरकार ने 31 मार्च, 2027 तक देश भर में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है।

6. EPIC नंबर दोहराने का मतलब डुप्लिकेट या फर्जी मतदाता नहीं: 2 मार्च को चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि EPIC नंबर दोहराने का मतलब डुप्लिकेट या फर्जी मतदाता नहीं है।

EPIC नंबर चाहे जो भी हो, कोई भी मतदाता अपने राज्य के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारित मतदान केंद्र पर ही वोट डाल सकता है, जहां उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, कहीं और नहीं।

EPIC नंबर चाहे जो भी हो, कोई भी मतदाता अपने राज्य के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारित मतदान केंद्र पर ही वोट डाल सकता है, जहां उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, कहीं और नहीं।

  • अगल-अलग राज्‍यों के मतदाताओं के EPIC नंबर एक हो सकते हैं।
  • चुनाव आयोग ने कुछ मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है, जिसमें दो अलग-अलग राज्यों के मतदाताओं के समान EPIC नंबर होने के मुद्दे को उठाया गया है।

अवॉर्ड

7. ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की घोषणा हुई: 3 मार्च को 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में 23 कैटेगरी में ऑस्कर विजेताओं का अनाउंसमेंट हुआ।

ऑस्कर ट्रॉफी के साथ एड्रियन ब्रॉडी, मिकी मैडिसन, ज़ो सलदाना और किरेन कल्किन। (बाएं से दाएं)

ऑस्कर ट्रॉफी के साथ एड्रियन ब्रॉडी, मिकी मैडिसन, ज़ो सलदाना और किरेन कल्किन। (बाएं से दाएं)

  • फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए एड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर और फिल्म अनोरा के लिए मिकी मेडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता।
  • यह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अमेरिका स्थित लॉस एंजेलिस के प्रसिद्ध डॉल्बी थिएटर में हुआ।
  • यह ऑस्कर पुरस्कार का 97वां संस्करण था।
  • इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी मशहूर कॉमेडियन और होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ने की।
  • भारत की कोई भी फिल्म इस बार फाइनल राउंड में नहीं पहुंची।
  • भारत की ऑस्कर के लिए भेजी गयी आधिकारिक फिल्म ‘लापता लेडिज’ पहले राउंड में ही बाहर हो गयी।

ऑस्कर पुरस्कार विजेता – 2025

  • बेस्ट फिल्म – अनोरा
  • बेस्ट डायरेक्टर – शॉन बेकर(अनोरा)
  • बेस्ट एक्टर – एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रुटलिस्ट)
  • बेस्ट एक्ट्रेस – माइकी मैडिसन(अनोरा)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – कीरन कल्किन (ए रियल पेन)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – जोई सलदाना
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म – ’आई एम स्टिल हियर’
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर – फ्लो
  • बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर – नो अदर लैंड
  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले – अनोरा
  • बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले – कॉन्क्लेव
  • बेस्ट डाक्यूमेंट्री शार्ट – द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
  • बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट – आई एम नॉट ए रोबोट
  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट – इन द शैडो ऑफ साईप्रस
  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर – द ब्रूटलिस्ट
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग – एल मल
  • बेस्ट साउंड – ड्यून: पार्ट 2
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – विक्ड
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – द ब्रुटलिस्ट
  • बेस्ट हेयर एंड मेकअप – द सबस्टेंस
  • बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन – विक्ड
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग – अनोरा
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स – ड्यून: पार्ट 2

अंतर्राष्ट्रीय

8. यमांडू ओरसी बने उरुग्वे के नए राष्ट्रपति: 1 मार्च को यमांडू ओरसी ने दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

यमांडू ओरसी का कार्यकाल 5 साल का होगा।

यमांडू ओरसी का कार्यकाल 5 साल का होगा।

  • यमांडू ओरसी उरुग्वे के वामपंथी गठबंधन ब्रॉड फ्रंट के नेता हैं।
  • इन्होंने चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार अल्वारो डेलगाडो को चुनाव में हराया था।

विविध

9. 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस 2025 मनाया गया: हर साल 3 मार्च को विश्व भर में विश्व वन्यजीव दिवस, 2025 मनाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य में विश्व वन्यजीव दिवस, 2025 से संबंधित कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य में विश्व वन्यजीव दिवस, 2025 से संबंधित कार्यक्रम की शुरुआत की।

  • इस साल विश्व वन्यजीव दिवस की थीम ‘वन्यजीव संरक्षण वित्तः लोगों और ग्रह में निवेश (Wildlife Conservation Finance: Investing in People and Planet)’ है।
  • साल 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 68वें सत्र के दौरान 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस (WWD) घोषित किया था।

4 मार्च का इतिहास

  • 1879 में महिला शिक्षा से संबंधित कलकत्ता में बेथुन कॉलेज की स्थापना हुई।
  • 1921 में प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु का जन्म हुआ था।
  • 1928 में प्रसिद्ध भारतीय अधिवक्ता और राजनेता सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा का निधन हुआ था।
  • 1933 में फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट ने अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति बने थें।
  • 1939 में महान क्रांतिकारी और ‘गदर पार्टी’ के संस्थापक लाला हरदयाल का निधन हुआ था।
  • 1951 में नई दिल्ली में पहले एशियाई खेलों का शुभारंभ हुआ था।
  • 1961 में भारत का पहला विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत नौ-सेना में शामिल हुआ था।
  • 1980 में जिम्बाब्वे के राष्ट्रवादी नेता रॉबर्ट मुगाबे देश के प्रथम अश्वेत प्रधानमंत्री बने थे।
  • 2016 में पूर्वोत्तर भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ पी. ए. संगमा का निधन हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें…

यूपी करेंट अफेयर्स – 3 मार्च:डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरुआत हुई; विदर्भ बना रणजी ट्रॉफी 2024-25 का विजेता

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 3 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top