US India | IAF Tejas Fighter Jet GE-404 Engines Deal Update – HAL LCA Mark 1A | अमेरिका ने भारत को दूसरा GE-404 इंजन सौंपा: इन्हें तेजस LCA मार्क-1A में लगाया जाएगा; दिसंबर तक12 इंजन भारत पहुंचेंगे


  • Hindi News
  • National
  • US India | IAF Tejas Fighter Jet GE 404 Engines Deal Update HAL LCA Mark 1A

नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय वायुसेना ने तेजस के 83 विमान ऑर्डर किए हैं जो कि 2028 तक डिलीवर किए जाने हैं। - Dainik Bhaskar

भारतीय वायुसेना ने तेजस के 83 विमान ऑर्डर किए हैं जो कि 2028 तक डिलीवर किए जाने हैं।

अमेरिका ने सोमवार को भारत को दूसरा GE-404 इंजन सौंपा है। यह इंजन तेजस लड़ाकू विमान (LCA मार्क 1A) में लगाया जाएगा। इसे तेजस बना रही सरकारी कंपनी HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को सौंपा गया है।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, HAL को इस साल के आखिर तक ऐसे 12 इंजन मिल जाएंगे। इनका इस्तेमाल LCA मार्क 1A फाइटर जेट्स में किया जाएगा।

भारतीय वायुसेना ने तेजस मार्क 1A के 83 विमान ऑर्डर किए हैं जो कि 2028 तक डिलीवर किए जाने हैं। वहीं, 97 और विमानों की खरीद का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अब अंतिम दौर में है।

बेंगलुरु में फरवरी में आयोजित एयरो इंडिया शो 2025 के दौरान उड़ान भरता तेजस।

बेंगलुरु में फरवरी में आयोजित एयरो इंडिया शो 2025 के दौरान उड़ान भरता तेजस।

HAL ने कहा था- वायुसेना को जल्द तेजस की डिलीवरी मिलेगी

हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) ने 12 फरवरी को कहा था कि हम जल्द ही वायुसेना को तेजस की डिलीवरी शुरू कर देंगे। HAL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डीके सुनील ने कहा कि डिलिवरी में देरी के पीछे इंडस्ट्री को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, लेकिन यह देरी तकनीकी खामी की वजह से हुई है। अब इसे दूर कर लिया गया है।

वायुसेना चीफ ने तेजस की डिलीवरी पर चिंता जाहिर की थी

फरवरी में ही बेंगलुरु एयर शो के दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने तेजस की डिलीवरी पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वायुसेना को 40 फाइटर जेट्स अभी तक नहीं मिले। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि वायुसेना प्रमुख ने HAL के अधिकारियों से कहा था कि मुझे इस कंपनी पर भरोसा नहीं है।

बेंगलुरु एयर शो के दौरान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने LCA तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी।

बेंगलुरु एयर शो के दौरान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने LCA तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी।

HAL को 2028 तक देने हैं 83 तेजस

HAL को 2021 में भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस मार्क-1ए बनाने के लिए 46,898 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। कंपनी के पास 2024 से 2028 के बीच 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करने का समय है।

MiG सीरीज के विमानों को रिप्लेस करेगा LCA मार्क-1ए एयरक्राफ्ट

भारतीय वायुसेना तेजस के LCA वैरिएंट से अपनी मौजूदा MiG सीरीज के विमानों को बदलने की तैयारी में है। LCA मार्क-1ए विमान MiG-21, MiG-23 और MiG-27 को रिप्लेस करेगा। LCA मार्क-1ए के 65% से ज्यादा उपकरण भारत में बने हैं।

LCA मार्क-1ए को एयरोस्पेस में भारत की आत्मनिर्भरता और मेक-इन-इंडिया की तरफ बड़ा कदम माना जा रहा है। स्वदेशी तेजस मार्क-1ए को पाकिस्तान बॉर्डर के पास राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल एयरबेस पर तैनात करने की योजना है।

तेजस में उड़ान भर चुके हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2022 को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फाइटर प्लेन में यह पहली उड़ान थी। तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भी पहुंचे थे। तेजस को HAL ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार 25 नवंबर को बेंगलुरु पहुंचे और तेजस में उड़ान भरी।

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार 25 नवंबर को बेंगलुरु पहुंचे और तेजस में उड़ान भरी।

—————————-

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top