Users raised questions on PM Modi’s group photo | क्या PM के साथ दिख रही लड़की ज्योति मल्होत्रा है: फोटो शेयर कर यूजर्स ने उठाए सवाल; जानिए सच्चाई


47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ग्रुप फोटो वायरल हो रही है। इस ग्रुप फोटो में पीएम मोदी के साथ 6 लड़के और 1 लड़की दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रही यह लड़की कोई और नहीं बल्कि जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा है।

  • हरेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा- जासूस ज्योति मल्होत्रा के साथ नरेन्द्र मोदी जी की फोटो वायरल हो रही है अगर ये सही फोटो है तो बहुत कुछ कह रही है ये फोटो। (अर्काइव)
हरेंद्र सिंह नाम के यूजर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

हरेंद्र सिंह नाम के यूजर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

  • इसी सवाल के साथ अन्य यूजर ने भी इस तस्वीर को शेयर किया। (अर्काइव)
  • इस तस्वीर को कुछ यूजर्स ट्रोल करते हुए भी शेयर कर रहे हैं। (अर्काइव)

वायरल फोटो का सच…

वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली। खबर का लिंक…

द न्यूज मिनट की वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

द न्यूज मिनट की वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोटो 11 अप्रैल 2024 की है। जब नरेंद्र मोदी देश के टॉप गेमर्स से मिले थे। पीएम मोदी ने उनसे गेमिंग के भविष्य को लेकर बातचीत की थी और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) गेम भी खेला था।गेमर्स में अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटनकर, अंशु बिष्ट, नमन माथुर और पायल धारे शामिल थे।

पड़ताल के अगले चरण में हमने पायल धारे की इंस्टा प्रोफाइल चेक की। इस इवेंट से जुड़ी रील पायल धारे की प्रोफाइल में मौजूद है। यह रील पायल धारे और पीएम मोदी समेत 4 अन्य गेमर के साथ कोलैब शेयरिंग के साथ पोस्ट हुई थी।

पायल धारे ने अपनी प्रोफाइल पर पीएम मोदी के साथ कई और फोटो भी पोस्ट की थी।

पायल धारे की प्रोफाइल पर मौजूद पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

पायल धारे की प्रोफाइल पर मौजूद पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

खबर में मौजूद कोलाज में पायल धारे और ज्योति मल्होत्रा की फोटो।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। ग्रुप फोटो में पीएम मोदी के साथ दिख रही लड़की जासूस ज्योति मल्होत्रा नहीं बल्कि गेमर पायल धारे है।

———————————–

पढ़ें भास्कर फैक्ट चेक की अन्य खबरें…

फेक न्यूज एक्सपोज : क्या कश्मीर घाटी में जान बचाकर भागते दिखे आतंकी; जानें वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी इलाके में दो शख्स गोली बारी के बीच जान बचाकर भाग रहे हैं। इसके बाद गोली लगने से दोनों जमीन पर गिर जाते हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कश्मीर का है। वहीं, वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स आतंकी हैं, जो भारतीय सेना से जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top