BHU ने जूनियर क्लर्क (ग्रुप सी) के 199 पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो गई है। आवेदन की हार्ड कॉपी सबमिट करने की लास्
.
30 साल होगा अधिकतम आयु सीमा
नोटिफिकेशन में उम्मीदवार के पास कम से कम 6 माह की कंप्यूटर ट्रेनिंग के साथ सैकंड क्लास ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 साल है।
500 होगा आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला वर्ग के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है यानी वे निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

BHU द्वारा जारी नोटिफिकेशन।
टाइपिंग आना सबसे अधिक जरूरी
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को चयन के लिए कुछ प्रॉसेस से गुजरना होगा। उन्हें रिटन एग्जाम, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट, टाइपिंग स्किल टेस्ट में उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर भी खरा उतरना होगा। जहां तक वेतन की बात है तो यह 19900 से 63200 रुपए प्रति माह होगा।
ऐसे करें आवेदन…
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटbhu.ac.inपर जाएं।
– होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
– इसके बाद टीचिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– एप्लिकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
– फॉर्म भरकर इस पते पर भेजें : ऑफिस ऑफ द रजिस्ट्रार (रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल) बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी – 221005।